कंगाल हो चुका पाकिस्तान नागरिकों पर लगातार नए-नए कानून थोपकर उन पर एक्स्ट्रा बोझ बढ़ा दिया है। टैक्स डिफाल्टर्स की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं।
पाकिस्तान ने आईएमएफ से रिवाइवल के लिए 7 बिलियन डॉलर लोन लेने के बाद आम नागरिकों पर टैक्स का बोझ बढ़ाने के साथ सब्सिडी खत्म कर दिया है।
सरकार की मानें तो पिछले साल लगभग 300,000 नए टैक्सपेयर्स थे। इस साल अभी तक 732,000 नए टैक्सपेयर्स रजिस्टर्ड हुए हैं।
देश में टैक्सपेयर्स की संख्या दुगुनी हो चुकी है। टैक्स देने वालों की संख्या 1.6 मिलियन से बढ़कर 3.2 मिलियन हो गई है।
वित्तमंत्री ने कहा कि गैर फाइलर कैटेगरी खत्म होगी। टैक्स पे नहीं करने वाले अब जमीन-मकान या वाहन नहीं खरीद पाएंगे।
पाकिस्तान पिछले कई वर्षों से अर्थव्यवस्था को ठीक करने के लिए संघर्ष कर रहा।
2023 में डिफ़ॉल्ट के करीब था लेकिन आईएमएफ द्वारा समय पर 3 बिलियन अमरीकी डालर के ऋण ने स्थिति को बचा लिया।
मानसून से जंगलों की कटाई तक, इन 9 वजहों से नेपाल पर टूटा बाढ़ का कहर
अब 1 शर्त पर ही Hezbollah को बख्शेगा Israel, हूतियों की भी खैर नहीं!
सबसे ज्यादा लड़ाकू विमान वाले Top 10 देश, जानें कहां भारत-पाकिस्तान
हेलेन ने अमेरिका में मचायी भयानक तबाही, अबतक 64 की मौत