Hindi

पाकिस्तान में लोगों पर बढ़ा टैक्स का बोझ

कंगाल हो चुका पाकिस्तान नागरिकों पर लगातार नए-नए कानून थोपकर उन पर एक्स्ट्रा बोझ बढ़ा दिया है। टैक्स डिफाल्टर्स की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं।

Hindi

सब्सिडी भी खत्म

पाकिस्तान ने आईएमएफ से रिवाइवल के लिए 7 बिलियन डॉलर लोन लेने के बाद आम नागरिकों पर टैक्स का बोझ बढ़ाने के साथ सब्सिडी खत्म कर दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

2.5 गुना बढ़े नए टैक्सपेयर्स

सरकार की मानें तो पिछले साल लगभग 300,000 नए टैक्सपेयर्स थे। इस साल अभी तक 732,000 नए टैक्सपेयर्स रजिस्टर्ड हुए हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

टैक्स देने वालों की संख्या हुई दुगुनी

देश में टैक्सपेयर्स की संख्या दुगुनी हो चुकी है। टैक्स देने वालों की संख्या 1.6 मिलियन से बढ़कर 3.2 मिलियन हो गई है।

Image credits: Freepik
Hindi

नहीं खरीद सकेंगे जमीन या गाड़ी

वित्तमंत्री ने कहा कि गैर फाइलर कैटेगरी खत्म होगी। टैक्स पे नहीं करने वाले अब जमीन-मकान या वाहन नहीं खरीद पाएंगे। 

Image credits: Freepik
Hindi

कंगाली से उबरने के लिए कर रहा संघर्ष

पाकिस्तान पिछले कई वर्षों से अर्थव्यवस्था को ठीक करने के लिए संघर्ष कर रहा।

Image credits: iSTOCK
Hindi

2023 में पाकिस्तान था डिफाल्टर बनने की राह पर

2023 में डिफ़ॉल्ट के करीब था लेकिन आईएमएफ द्वारा समय पर 3 बिलियन अमरीकी डालर के ऋण ने स्थिति को बचा लिया।

Image credits: iSTOCK

मानसून से जंगलों की कटाई तक, इन 9 वजहों से नेपाल पर टूटा बाढ़ का कहर

अब 1 शर्त पर ही Hezbollah को बख्शेगा Israel, हूतियों की भी खैर नहीं!

सबसे ज्यादा लड़ाकू विमान वाले Top 10 देश, जानें कहां भारत-पाकिस्तान

हेलेन ने अमेरिका में मचायी भयानक तबाही, अबतक 64 की मौत