अमेरिकी एयर फोर्स में शामिल हुई पाकिस्तानी मूल की 23 साल की लड़की हमना जफर की मार्मिक कहानी सामने आई है। वह अमेरिका के मैरीलैंड में अपने परिवार के साथ रहती थी।
हमना जफर 19 साल की थी तब परिवार के लोगों के साथ पाकिस्तान गई थी। उसे पता चला कि माता-पिता उसे सगाई करने लाए हैं। उसकी शादी अपने चचेरे भाई से हो रही थी।
जफर ने भाई से शादी करने की जगह अपने सपने वायु सेना में शामिल होने को पूरा करने को चुना। वह अमेरिकी एयर फोर्स में शामिल तो हो गई, लेकिन अपने परिवार को खो दिया।
जफर ने अपने माता-पिता को समझाया कि वह अभी शादी नहीं करना चाहती। वह पहले करियर बनाना चाहती है। एयरफोर्स ज्वाइन करना चाहती है, लेकिन माता-पिता उसकी शादी कराने पर अड़े रहे।
परिवार के लोगों के नहीं मानने पर जफर ने घर से भागने और वायु सेना में शामिल होने का फैसला किया। आज जफर वायु सेना में सुरक्षा रक्षक के रूप में काम रहीं हैं।
घर से भागने के बाद जफर एक सस्ते होटल में रुकी। वह नौसेना में भर्ती होने का इंतजार कर रहीं थी। इसी दौरान कोरोना महामारी आ गई तो उन्होंने लगभग उम्मीद छोड़ दी थी।
जफर परिवार के पास लौटने और शादी करने के बारे में सोच रहीं थी तभी एक पुराने दोस्त ने उसे अपने परिवार के साथ रहने के लिए बुलाया। पिछले साल वह एयरफोर्स में भर्ती हुई।
एयरफोर्स में भर्ती होने के बाद जफर चाहती हैं कि उसका परिवार उसकी क्षमता को देखे और उसपर गर्व करे, लेकिन संपर्क करने के कई प्रयासों के बावजूद परिवार ने कोई जवाब नहीं दिया है।