Hindi

भाई की दुल्हन बना रहा था बाप, Air Force में शामिल हुई पाकस्तानी लड़की

Hindi

अमेरिकी एयर फोर्स में काम करती हैं हमना जफर

अमेरिकी एयर फोर्स में शामिल हुई पाकिस्तानी मूल की 23 साल की लड़की हमना जफर की मार्मिक कहानी सामने आई है। वह अमेरिका के मैरीलैंड में अपने परिवार के साथ रहती थी।

Image credits: US Air Force
Hindi

चचेरे भाई होने वाली थी शादी

हमना जफर 19 साल की थी तब परिवार के लोगों के साथ पाकिस्तान गई थी। उसे पता चला कि माता-पिता उसे सगाई करने लाए हैं। उसकी शादी अपने चचेरे भाई से हो रही थी।

Image credits: Twitter
Hindi

जफर ने खो दिया परिवार

जफर ने भाई से शादी करने की जगह अपने सपने वायु सेना में शामिल होने को पूरा करने को चुना। वह अमेरिकी एयर फोर्स में शामिल तो हो गई, लेकिन अपने परिवार को खो दिया।

Image credits: US Air Force
Hindi

शादी कराने पर अड़े थे माता-पिता

जफर ने अपने माता-पिता को समझाया कि वह अभी शादी नहीं करना चाहती। वह पहले करियर बनाना चाहती है। एयरफोर्स ज्वाइन करना चाहती है, लेकिन माता-पिता उसकी शादी कराने पर अड़े रहे।

Image credits: US Air Force
Hindi

वायु सेना में शामिल होने के लिए घर से भागी

परिवार के लोगों के नहीं मानने पर जफर ने घर से भागने और वायु सेना में शामिल होने का फैसला किया। आज जफर वायु सेना में सुरक्षा रक्षक के रूप में काम रहीं हैं।

Image credits: US Air Force
Hindi

कोरोना महामारी ने खत्म कर दी थी उम्मीदें

घर से भागने के बाद जफर एक सस्ते होटल में रुकी। वह नौसेना में भर्ती होने का इंतजार कर रहीं थी। इसी दौरान कोरोना महामारी आ गई तो उन्होंने लगभग उम्मीद छोड़ दी थी।

Image credits: Twitter
Hindi

पुराने दोस्त ने दिया सहारा

जफर परिवार के पास लौटने और शादी करने के बारे में सोच रहीं थी तभी एक पुराने दोस्त ने उसे अपने परिवार के साथ रहने के लिए बुलाया। पिछले साल वह एयरफोर्स में भर्ती हुई।

Image credits: Twitter
Hindi

परिवार नहीं कर रहा संपर्क

एयरफोर्स में भर्ती होने के बाद जफर चाहती हैं कि उसका परिवार उसकी क्षमता को देखे और उसपर गर्व करे, लेकिन संपर्क करने के कई प्रयासों के बावजूद परिवार ने कोई जवाब नहीं दिया है।

Image credits: Twitter

Hamas की इजराइल को नई धमकी, बंधकों की जिंदगी को लेकर कही बड़ी बात

इस तोप से हमास का नाश कर रहा इजरायल, भारत के पास भी है ऐसा हथियार

इन 10 देशों के पास दुनिया की सबसे बड़ी सेना, जानें कहां हैं भारत-Pak

अपने शरीर पर पेंटिंग बनाती हैं यह कलाकार, देखकर हैरान रह जाते हैं लोग