World news

मॉस्को हमला : दिल दहला देंगी रूस में हमले की 10 सबसे भयानक तस्वीरें

Image credits: Social Media

मॉस्को में आतंकी हमला

रूस की राजधानी मॉस्को उस वक्त दहल उठी, जब आतंकी हमले में 70 लोगों की जान चली गई। शनिवार 23 मार्च, 2024 की सुबह सोशल मीडिया पर @spectatorindex हैंडल से इसकी खबर लगी।

Image credits: Social Media

मॉस्को हमले का जिम्मेदार कौन

इस टेरर अटैक में करीब 150 लोग घायल बताए जा रहे हैं। आतंकी संगठन ISIS ने इसकी जिम्मेदारी ली है। दावा किया है कि उसके लड़ाकों ने ईसाइयों की सभा पर हमला किया है।

Image credits: Social Media

ISIS ने नहीं दिए सबूत

ISIS से जुड़ी समाचार एजेंसी अमाक से टेलीग्राम पर जारी एक बयान में मॉस्को हमले की जिम्मेदारी ली है। हालांकि, इस दावे को लेकर अब तक कोई सबूत पेश नहीं किए गए हैं।

Image credits: Social Media

मॉस्को में कहां हुआ हमला

मॉस्को के क्रॉकस सिटी हॉल कॉन्सर्ट वेन्यू को आतंकियों ने निशाना बनाया। 5 लोगों ने ओपन फायरिंग की और बम भी फेंके। हमले के बाद कुछ वीडियोज औऱ फोटोज भी सामने आए, जो भयानक हैं।

Image credits: Social Media

हर तरफ चीख-पुकार

मॉस्को में आतंकी हमले के बाद तफरा-तफरी मच गई। इस अटैक के बाद आग की भयानक लपटें और धू-धूकर उठता धुआं नजर आया। लोग चीखते इधर-उधर भागते भी दिखाई दिए।

Image credits: Social Media

मॉस्को कैसे पहुंचे आतंकी

अमेरिकी न्यूज वेबसाइट CNN की रिपोर्ट के अनुसार, फायरिंग और बम फेंकने के बाद हमलावर सफेद कलर की रेनॉल्ट कार से भाग गए। रशिया 24 ने बताया कॉन्सर्ट हॉल की छत का कुछ हिस्सा भी गिरा है।

Image credits: Social Media

मॉस्को हमले की साजिश कहां रची गई

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को अमेरिकी इंटेलिजेंस विभाग के एक अफसर ने बताया कि यूएस इंटेलिजेंस एजेंसियों के हाथ जानकारी लगी है कि ISIS अफगानिस्तान में इस हमले की साजिश रच रहा था।

Image credits: Social Media

रूसी सेना घटनास्थल पर

रूसी नेशनल गार्ड ने घटनास्थल को अपने कब्जे में ले लिया है। आतंकियों के खिलाफ अभियान भी शुरू हो गया है। हेलीकॉप्टर्स की मदद ली जा रही, घायलों का इलाज चल रहा है।

Image credits: Social Media

जहां हमला हुआ कितने लोग थे

रूसी सरकारी मीडिया के अनुसार, क्रोकस सिटी हॉल में एक म्यूजिक प्रोग्राम चल रहा था, तभी कुछ अज्ञात हमलावर पहुंचे और फायरिंग-ग्रेनेड से हमला किया। इसमें काफी भीड़ जमा थी।

Image credits: Social Media