Hindi

बूढ़े भी हो जाएंगे जवान, रूस करने जा रहा ऐसा काम ! जानें कैसे और कब तक

Hindi

बुढ़ापा रोकने की दवा

रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन से चल रही जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी वैज्ञानिकों को बुढ़ापा रोकने की दवा बनाने का आदेश दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

बुढ़ापा रोकने की दवा क्यों चाहते हैं पुतिन

रिपोर्ट्स के अनुसार, व्लादिमीर पुतिन अपनी और सरकार में बूढ़े हो रहे कई मंत्रियों की ढलती उम्र रोकना चाहते हैं। रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसी साल जून में वैज्ञानिकों को आदेश दिए।

Image credits: X twitter
Hindi

2030 तक बूढ़ों को जवान करने का टारगेट

रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने वैज्ञानिकों को टारगेट दिया है कि साल 2030 तक 175,000 बूढ़ों को जवान बनाना है। कहा जा रहा है कि पुतिन सरकार के आदेश के बाद वैज्ञानिक हैरान हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

बूढ़ी होती आबादी से चिंता में रूस

रूस-यूक्रेन वॉरध के बीच पुतिन की उम्र को लेकर चिंता इसलिए ज्यादा है, क्योंकि इस जंग में लगातार युवा मारे जा रहे हैं और रूस में बूढ़ों की संख्या भी बढ़ रही है।

Image credits: Pexels
Hindi

रूस में बुजुर्गों की एवरेज उम्र कितनी है

रूस की संघीय राज्य सांख्यिकी सेवा (रोसस्टेट) के आंकड़ों के अनुसार, वहां औसत जीवन प्रत्याशा (Life Expectancy) जुलाई 2023 और जून 2024 तक घट कर 73.24 साल हो गई है।

Image credits: Pexels
Hindi

बूढ़ों को जवान बनाने वाली दवा का दावा

पिछले महीने MRC लैबोरेटरी ऑफ मेडिकल साइंस, इंपीरियल कॉलेज लंदन और सिंगापुर में ड्यूक-एनयूएस मेडिकल स्कूल के शोधकर्ताओं ने बूढ़ों को जवान बनाने वाली दवा बनाने का दावा किया था।

Image credits: freepik
Hindi

क्या सचमुच बुढ़ापा रोकने की दवा बन गई है

शोधकर्ताओं ने प्रयोगशाला में एक चूहे पर एक्सपरीमेंट कर पाया कि चूहा जवान हो गया है। इस दवाई से जानवरों की उम्र करीब 25% तक बढ़ सकती है। हालांकि,इंसान पर उपयोग नहीं किया गया है।

Image credits: pexels
Hindi

क्या है रूसी सरकार का प्लान

हाल ही में रूसी उप-प्रधानमंत्री तात्याना गोलिकोवा ने बुढ़ापे में बीमारियां दूर रखने वाली हाईटेक तकनीकों में सरकार की योजना का अनावरण कर वैज्ञानिकों को इस प्रोजेक्ट पर लगने को कहा।

Image credits: Pexels
Hindi

रूसी वैज्ञानिकों का क्या मानना है

यह पुतिन की महत्वकांक्षी योजना है, जिसमें सरकार एंटी एजिंग दवाई चाहती है। हालांकि, सरकार का पत्र मिलने पर वैज्ञानिक हैरान हैं और इतने कम समय में टारगेट पूरा करने को लेकर चिंतित।

Image credits: Pexels

Hamas पर कहर बनकर टूटा Israel, जानें अब कहां ली 37 लोगों की जान

जितने में कटते हैं Brunei के सुल्तान के बाल, उतने में आ जाएंगी 3 CAR

Brunei में किया ये 1 काम तो पत्थर मार-मारकर ले लेते हैं जान, 10 Facts

सोने के महल वाला सुल्तान, 7000 कारें-Rolls Royce की संख्या करेगी हैरान