Hindi

कौन हैं Jaden Newman जिसके लीक वीडियो ने मचाई सनसनी, करती हैं क्या काम

Hindi

बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं जेडन न्यूमैन

अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी जेडन न्यूमैन का लीक वीडियो वायरल हुआ है। इसके चलते वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गईं हैं।

Image credits: Instagram- X-jadennewman1
Hindi

कोर्ट के बाहर ड्रामा के लिए भी है जेडन न्यूमैन की पहचान

जेडन न्यूमैन बास्केटबॉल कोर्ट पर अपने शानदार खेल के साथ ही कोर्ट के बाहर के ड्रामा के लिए भी जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो खूब देखे जाते हैं।

Image credits: Instagram- X-jadennewman1
Hindi

2004 में अमेरिका के फ्लोरिडा में हुआ था जेडन न्यूमैन का जन्म

जेडन न्यूमैन का जन्म 13 जून 2004 को अमेरिका के फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में हुआ था। उनकी मां जेमी न्यूमैन और पिता विवियन गोंजालेज हैं। उनका एक भाई है जिसका नाम जूलियन न्यूमैन है।

Image credits: Instagram- X-jadennewman1
Hindi

जेडन के क्रिश्चियन स्कूल के लिए खेलने का वीडियो हुआ था वायरल

जेडन के डाउनी क्रिश्चियन स्कूल के लिए खेलने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था। इससे पहली बार उन्हें लोकप्रियता मिली। इसके बाद वह सोशल मीडिया पर जाना-माना नाम बन गईं।

Image credits: Instagram- X-jadennewman1
Hindi

कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ती हैं जेडन न्यूमैन

जेडन न्यूमैन की उम्र 18 साल है। उन्होंने डाउनी क्रिश्चियन स्कूल में पढ़ाई की और 2022 में स्नातक किया। वह कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ती हैं।

Image credits: Instagram- X-jadennewman1
Hindi

जेडन न्यूमैन के पिता और भाई भी हैं खिलाड़ी

जेडन न्यूमैन कॉलेज के बास्केटबॉल टीम के लिए खेलती हैं। उनके पिता बास्केटबॉल खिलाड़ी थे। भाई भी बास्केटबॉल खेलते हैं।

Image credits: Instagram- X-jadennewman1
Hindi

16.7 करोड़ रुपए से अधिक है जेडन न्यूमैन की संपत्ति

जेडन न्यूमैन की अनुमानित संपत्ति 2 मिलियन डॉलर (करीब 16.7 करोड़) से अधिक है। उन्हें रियलिटी टीवी शो हैलो न्यूमैन्स, इंस्टाग्राम फीड्स और अन्य श्रोत से आमदनी होती है।

Image credits: Instagram- X-jadennewman1
Hindi

सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं जेडन न्यूमैन

जेडन न्यूमैन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। ट्विटर पर उनके 9 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं।

Image credits: Instagram- X-jadennewman1

बूढ़े भी हो जाएंगे जवान, रूस करने जा रहा ऐसा काम ! जानें कैसे और कब तक

Hamas पर कहर बनकर टूटा Israel, जानें अब कहां ली 37 लोगों की जान

जितने में कटते हैं Brunei के सुल्तान के बाल, उतने में आ जाएंगी 3 CAR

Brunei में किया ये 1 काम तो पत्थर मार-मारकर ले लेते हैं जान, 10 Facts