Hindi

कौन हैं जोहरान ममदानी की पत्नी रमा दुवाजी? जो रहीं सुर्खियों से दूर

Hindi

जोहरान ममदानी की कैसे हुई रमा दुवाजी से मुलाकात?

जोहरान ममदानी की पत्नी आर्टिस्ट रमा दुवाजी के विवादित आर्टवर्क और राजनीतिक विचारों ने न्यूयॉर्क में हलचल मचा दी है। जानिए कौन हैं रमा, कैसे हुई मुलाकात और क्यों छिपाई गई शादी?

Image credits: X (Twitter)
Hindi

कौन हैं रमा दुवाजी?

न्यूयॉर्क के सोशलिस्ट नेता जोहरान ममदानी की पत्नी रमा दुवाजी एक सीरियाई-अमेरिकी आर्टिस्ट हैं, जिनकी पहचान रहस्य और विवाद दोनों से घिरी है।

Image credits: X (Twitter)
Hindi

कला और डिजाइन की दुनिया से जुड़ीं

रमा न्यूयॉर्क स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स से एमएफए हैं। वह इलस्ट्रेशन और डिजाइन में काम करती हैं और सिरामिक आर्ट की भी दीवानी हैं।

Image credits: X (Twitter)
Hindi

द न्यूयॉर्कर से बीबीसी तक पहचान

रमा दुवाजी की कलाकृतियां द न्यूयॉर्कर, बीबीसी, वाइस और एपल जैसी बड़ी संस्थाओं में छप चुकी हैं — लेकिन उनका असली ध्यान राजनीतिक आर्ट पर है।

Image credits: X (Twitter)
Hindi

एक डेटिंग ऐप से शुरू हुई लव स्टोरी

रमा और जोहरान की पहली मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर हुई थी। दोनों के बीच यह रिश्ता धीरे-धीरे गहराई तक पहुंच गया।

Image credits: X (Twitter)
Hindi

दुबई में सगाई, न्यूयॉर्क में शादी

2024 के आखिर में दुबई में सगाई और 2025 की शुरुआत में न्यूयॉर्क सिटी क्लर्क ऑफिस में दोनों ने शादी की-बेहद प्राइवेट सेरेमनी।

Image credits: X (Twitter)
Hindi

रमा दुवाजी की विवादित कलाकृतियां

रमा दुवाजी की  कला अक्सर इज़राइल विरोधी और फिलिस्तीन समर्थक विषयों को छूती है — जिससे सोशल मीडिया पर गर्म बहसें छिड़ जाती हैं।

Image credits: X (Twitter)
Hindi

इंस्टाग्राम पर राजनीतिक आवाज़

रमा ने अपने इंस्टाग्राम पर कई ऐसे चित्र पोस्ट किए जिनमें इज़राइल के खिलाफ और हमास समर्थक कैंपेन नजर आते हैं।

Image credits: X (Twitter)
Hindi

सीरिया से लेकर अमेरिका तक का सफर

रमा का जन्म ह्यूस्टन में हुआ, लेकिन वह खुद को दमिश्क से जोड़ती हैं। उन्होंने बचपन के साल अरब देशों में बिताए।

Image credits: X (Twitter)
Hindi

‘अमेरिकन नहीं, मिडिल ईस्टर्न हूं’ बयान

रमा ने कहा था, “मैं टिपिकल अमेरिकन नहीं हूं, बल्कि अपनी मिडिल ईस्टर्न जड़ों से जुड़ी हूं।” उनके इस बयान ने विवाद खड़ा कर दिया।

Image credits: X (Twitter)
Hindi

जोहरान के पत्नी रमा को क्या है छिपाने की वजह?

जोहरान ममदानी ने अपनी शादी को लंबे समय तक पब्लिक से छिपाया। राजनीतिक विश्लेषक कहते हैं जोहरान ने शायद रमा के विवादित विचारों से दूरी बनाकर अपने चुनावी अभियान को सुरक्षित रखा।

Image credits: X (Twitter)
Hindi

रमा के आर्ट में छिपे संदेश

रमा दुवाजी की कलाकृतियों में ‘रेजिस्टेंस’, ‘बहनचारा’ और ‘सामुदायिक संघर्ष’ की झलक दिखती है, जो उनके पॉलिटिकल स्टैंड को दर्शाती है।

Image credits: X (Twitter)
Hindi

‘दमिश्क’ लिखने का मतलब क्या है?

रमा अपने बायो में ‘Houston’ की जगह ‘Damascus’ लिखती हैं। कई अमेरिकी जर्नल्स ने पूछा कि “जब कोई अपनी अमेरिकी पहचान छिपाता है, तो वो किस एजेंडे के लिए बोल रहा है?”

Image credits: X (Twitter)
Hindi

कला, राजनीति और रहस्य की मिली-जुली कहानी

रमा दुवाजी सिर्फ एक आर्टिस्ट नहीं, बल्कि एक पहेली हैं- जिनकी कहानी में कला, पहचान और राजनीति की गहराई छिपी है।

Image credits: X (Twitter)

अमेरिका-रूस से भारत-चीन-पाकिस्तान तक, किसके पास कितने परमाणु हथियार?

कौन है लॉरेंस बिश्नोई गैंग का किंगपिन जग्गा? जिसे US में दबोचा गया

पाकिस्तान vs अफगानिस्तान: जंग हुई तो कौन-किस पर पड़ेगा भारी?

दुनिया की 10 Worst इकोनॉमी: चौथे नंबर वाला तो ईरान का पड़ोसी