सार

आज के समय में ऐसे पेरेंट्स की भी कोई कमी नहीं जो अपने बच्चों का ख्याल नहीं रखते, वहीं मलेशिया में एक पिता ने बोन कैंसर से जूझ रही अपनी बेटी के मोरल सपोर्ट के लिए अपने बाल मुंडवा लिए। उसकी 9 साल की बेटी की कीमोथेरेपी हो रही है, जिसके चलते उसके बाल गिर गए हैं।
 

हटके डेस्क। आज के समय में ऐसे पेरेंट्स की भी कोई कमी नहीं जो अपने बच्चों का ख्याल नहीं रखते, वहीं मलेशिया में एक पिता ने बोन कैंसर से जूझ रही अपनी बेटी के मोरल सपोर्ट के लिए अपने बाल मुंडवा लिए। उसकी 9 साल की बेटी की कीमोथेरेपी हो रही है, जिसके चलते उसके बाल गिर गए हैं। इस शख्स का नाम जेफरी सेनिन है। 39 साल के जेफरी सेनिन ने कहा कि उसने अपने बाल मुंडवाने का फैसला इसलिए किया, ताकि उसकी बेटी को मोरल सपोर्ट मिल सके। उसकी बेटी रायाना को पिछले साल अगस्त में कैंसर होने का पता लगा था।

फेसबुक पर पोस्ट की बेटी के बालों की तस्वीर
इसका पता लोगों को तब चला जब जेफरी ने फेसबुक पर अपनी बेटी के बालों के गुच्छे की तस्वीर पोस्ट की। जेफरी ने लिखा कि उसे उम्मीद है कि रायाना हिम्मत बनाए रखेगी और उसका इलाज सफल रहेगा। इसके बाद उसी दिन जेफरी ने अपनी भी एक तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की, जिसमें उसने सिर मुंडवा रखा था। जेफरी ने लिखा कि वह अचानक बाल मुंडवा कर गंजा हो गया, जबकि उसकी बेटी के बाल धीरे-धीरे कीमोथेरेपी के दौरान गिरे।

ज्यादातर लोगों ने दिए पॉजिटिव रिएक्शन
जेफरी के ऐसा करने पर ज्यादातर लोगों ने पॉजिटिव रिएक्शन देते हुए कहा कि बिना बालों के भी वह हैंडसम लगता है। ऐसे रिएक्शन मिलने से जेफरी खुश है। उसका कहना है कि वह चाहता है कि उसकी बेटी भीतर से मजबूत बनी रहे। जेफरी का कहना था कि कैंसर से उसकी लड़ाई के दौरान मैं उसे खुश देखना चाहता हूं। उसने कहा कि फोटो पोस्ट करने की वजह यह है कि वह चाहता है कि लोग उसकी बेटी के स्वस्थ होने के लिए दुआ करें। वह किसी तरह का डोनेशन नहीं चाहता। उसका कहना था कि मैं चाहता हूं कि रायाना की सोच पॉजिटिव बनी रहे। उसे खुश रखने के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं। जेफरी का कहना था कि रायाना जब फनी एक्टिविटीज में लगी रहती है तो अपनी बीमारी के बारे में भूल जाती है। 

ऑनलाइन बिजनेसमैन है जेफरी
जेफरी हेल्थ प्रोडक्ट्स का ऑनलाइन बिजनेस करता है। उसका कहना है कि वह कैंसर से पीड़ित बच्चों के पेरेंट्स को यह सलाह देना चाहता है कि वे पॉजिटिव रहें और बच्चों की इस बीमारी से लड़ने में मदद करें। रायाना का इलाज मलेशिया के सुल्ताना अमीना हॉस्पिटल और सुल्तान इस्माइल हॉस्पिटल में चल रहा है। उसे साल में 14 कीमोथेरेपी हुई है।