सार
तीन अडल्ट कंटेंट कंपनियों को यूरोपीय संघ ने ऑनलाइन कंपनियों के स्ट्रिक्ट रूल्स के लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। ये तीन अडल्ट केंटेंट कंपनिया हैं पोर्नहब, स्ट्रिप चैट और एक्स वीडियोज। पढ़ें पूरी खबर…
वर्ल्ड डेस्क। यूरोपीय संघ ने बुधवार को तीन अडल्ट कंटेंट कंपनियों को नए ऑनलाइन कंटेंट के स्ट्रिक्ट रूल्स की लिस्ट में शामिल कर लिया है। ये कंपनिया पोर्नहब, स्ट्रिपचैट और एक्सवीडियो है। इन कंपनियों को सख्त नियमों के अधीन कंपनियों की लिस्ट में शामिल किया गया है।
तीन अडल्ट कंटेंट साइट पर रहेगी निगरानी
डिजिटल सर्विस एक्ट (डीएसए) में कंपनियों को रिस्क मैनेजमेंट करने, इनटर्नल और एक्सटर्नल ऑडिटिंग सर्वे को लेकर अधिकारियों और शोधकर्ताओं के साथ डेटा शेयर करने की जरूरत पड़ती है। बीते अप्रैल माह में यूरोपीय संघ के अंतर्गत 19 कंपनियों में 5 अल्फाबेट असिस्टेंट कंपनियों, दो मेटा प्लेटफ़ॉर्म यूनिटों, दो माइक्रोसॉफ्ट बिजनेस, एक्स (X) और अलीबाबा की अली एक्सप्रेस को नॉमिनेट किया गया है।
बच्चों के लिए सेफ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म देना डीएसए की जिम्मेदारी
ब्लॉक के उद्योग प्रमुख थिएरी ब्रेटन का कहना है कि पोर्नहब, स्ट्रिपचैट और एक्सवीडियो डीएसए के रिस्ट्रिक्सशंस के तहत आने वाले यूजर्स की लिमिटेशन को पूरा करती है। डिजिटल सर्विस एक्ट की जिम्मेदारी है वह बच्चों के लिए सुरक्षित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराए। डीएसए की सूची में तीन नए नामों के साथ 27 देशों के समूह में ब्रुसेल्स द्वारा विनियमित विशाल प्लेटफार्मों की संख्या 22 हो गई है।
कनाडा के पोर्नहब ने कहा कि 31 जुलाई तक उसके पास 33 मिलियन एवरेज मंथली यूजर्स थे। कमीशन के अधिकारी के मुताबिक पदनाम न केवल कंपनी की ओर से रिपोर्ट किए गए यूजर्स की संख्या पर बेस होता ह बल्कि थर्ड पार्टी या ऑप्शनल सोर्सेज से मिलने वाली जानकारियों पर भी डिपेंड करता है। इससे पहले XVideos की ओर से दावा किया गया था कि यूरोपीय संघ ने इसके 160 मिलियन यूजर हैं जबकि स्ट्रिपचैट का दावा है कि ग्लोबल लेवल पर उसके 500 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं।