सार
Justin Trudeau resigned: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस्तीफा दे दिया है। पीएम और लिबरल पार्टी के नेता पद से अपना इस्तीफा देते हुए ट्रूडो ने कहा कि यह देश अगले चुनाव में एक वास्तविक विकल्प का हकदार है। यह मेरे लिए स्पष्ट हो गया है कि अगर मुझे आंतरिक लड़ाई लड़नी पड़ रही है तो मैं उस चुनाव में सबसे अच्छा विकल्प नहीं हो सकता। दरअसल, ट्रूडो की इस्तीफा कई दिनों से संभावित था। वह काफी दिनों से पार्टी के भीतर और देश भर में विरोध का सामना कर रहे हैं। उनके बयानों की वजह से पिछले कुछ महीनों से भारत के साथ भी खराब संबंध है। खालिस्तान का समर्थन करने और भारत पर अवैध तरीके से आरोप लगाने के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में काफी कड़वाहट आई है। डिप्लोमैटिक चैनल्स बंद हैं।
इस्तीफा के बाद जस्टिन ट्रूडो ने क्या कहा?
जस्टिन ट्रूडो ने लिबरल पार्टी के नेता और पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद कहा कि छुट्टियों के दौरान मुझे सोचने का समय मिला। इसके बाद मैंने पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री के रूप में इस्तीफा देने का मन बनाया। रविवार को लिबरल पार्टी के अध्यक्ष से अगला नेता चुनने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा था। यह देश अगले चुनाव में एक वास्तविक विकल्प का हकदार है। यह मेरे लिए स्पष्ट हो गया है कि अगर मुझे आंतरिक लड़ाई लड़नी पड़ रही है तो मैं उस चुनाव में सबसे अच्छा विकल्प नहीं हो सकता।
यह भी पढ़ें: HMPV का खतरा: क्या भारत में लॉकडाउन लगेगा?
महंगाई, आवास और खाने की समस्या से जूझ रहा देश
कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के कार्यकाल में काफी असंतोष पनपा। लिबरल पार्टी को इस असंतोष की वजह से आने वाले चुनाव में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। ट्रूडो के कार्यकाल में लोगों को आवास की दिक्कतें और खानपान की बढ़ती कीमतों का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ते जनाक्रोश के बीच अचानक से देश के फाइनेंस मिनिस्टर ने बीते साल 16 दिसंबर 2024 को इस्तीफा दे दिया था। वित्त मंत्री के इस्तीफा के बाद प्रधानमंत्री ट्रूडो पर दबाव बढ़ गया था। इन दबावों के बीच 53 साल पुरानी पार्टी की लोकप्रियता में भी काफी गिरावट आई है।
लिबरल पार्टी के पास नेतृत्व का संकट
जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफा के बाद देश की सत्ता में काबिज लिबरल पार्टी को नेतृत्व का संकट हो सकता है। देश में इस साल के अक्टूबर महीना के अंत में चुनाव होने हैं। पिछले कुछ महीनों में ट्रूडो की लोकप्रियता में गिरावट आई है। जस्टिन ट्रूडो 2015 से देश की सत्ता में हैं। उन्होंने 2019 और 2021 में भी जीत हासिल करने में सफलता हासिल कर ली। लेकिन वर्तमान पोल में वह हारते दिख रहे थे। जस्टिन ट्रूडो, कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री रहे पीयरे ट्रूडो के बड़े सुपुत्र हैं। जस्टिन ने अपने राजनैतिक करियर की शुरूआत 2008 में की थी।
यह भी पढ़ें:
तेजी से बढ़ रहे HMPV केस: अब चेन्नई में दो बच्चों में मिला वायरस का इंफेक्शन