सार

इज़राइल और हिज़्बुल्लाह के बीच चली आ रही जंग अब थमने के आसार दिख रहे हैं। दोनों के बीच दो महीने का सीजफायर समझौता हुआ है। बता दें कि इस युद्ध में लेबनान में अब तक 3800 मौतें और 16 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। 

Israel-Hezbollah Ceasefire: इजराइल ने लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर किया है। इसके बाद माना जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से चल रही जंग थम जाएगी। इजराइल की वॉर कैबिनेट ने इस सीजफायर डील को 60 दिनों यानी दो महीने के लिए मंजूरी दी है। इस संघर्षविराम समझौते को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- मिडिल ईस्ट से अच्छी खबर आ रही है। मैंने इजराइल और लेबनान के प्रधानमंत्रियों से बात की है। दोनों संघर्ष खत्म करने के लिए अमेरिकी प्रस्ताव को मानने पर राजी हो गए हैं। बता दें कि इजराइल-हिजबुल्लाह के बीच लंबे समय से चली आ रही जंग में अब तक लेबनान में ही 3800 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 16 हजार से ज्यादा घायल हैं। बता दें कि

इजराइल-हिजबुल्लाह सीजफायर की 10 बड़ी बातें

  • सीजफायर समझौते के तहत इजरायली सैनिकों को साउथ लेबनान से लौटना होगा। इस इलाके में अब एक बार फिर लेबनानी सेना तैनात की जाएगी।
  • इसके साथ ही हिज़्बुल्लाह लिटानी नदी के दक्षिण में सीमा पर अपनी सशस्त्र गतिविधियों को खत्म करेगा।
  • लेबनान के विदेश मंत्री अब्दुल्ला हबीब ने कहा कि इजरायली सैनिकों के वापस जाने के बाद हम साउथ लेबनान में अपने 5000 सैनिकों की तैनाती करेंगे
  • इसके साथ ही लेबनान ने ये भी कहा है कि अमेरिका और इजरायली हमलों से हुई तबाही के बाद बुनियादी ढांचे को फिर से तैयार किया जाएगा।
  • वहीं, नेतन्याहू ने साफ कहा है कि हिजबुल्लाह अगर बॉर्डर के पास आतंकवादी इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने की कोशिश करता है तो हम हमला करने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं। हिजबुल्लाह ने अगर वहां सुरंग नेटवर्क, रॉकेट लॉन्चर वाले ट्रक तैनात किए तो उसे जवाब दिया जाएगा।
  • सीजफायर को लेकर अमेरकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- हिजबुल्लाह या कोई और इस सीजफायर को तोड़ता है, या इजराइल के लिए खतरा बनता है तो अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक इजराइल को आत्मरक्षा का पूरा हक रहेगा।
  • वहीं, इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा- ये सीजफायर इस बात पर निर्भर करता है कि सामने वाला कैसे डील करता है। हम अपनी तरफ से समझौते को लागू करेंगे लेकिन लेबनान या किसी और ने इसे तोड़ा तो हम उसे बिल्कुल भी नहीं बख्शेंगे।
  •  बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा- हिजबुल्लाह ने हम पर हमला किया और हमने एक साल में ही उसे कई दशक पीछे धकेल दिया। हमने उसके चीफ हसन नसरल्लाह को खत्म कर उसकी टॉप लीडरशिप की कमर तोड़ दी।
  • नेतन्याहू ने आगे कहा- गाजा में हमने हमास को नेस्तनाबूत करते हुए करीब 20,000 आतंकियों का सफाया कर दिया। हमने हमास की टॉप लीडरशिप में याह्या सिनवार, मोहम्मद देइफ जैसे आतंकियों को ढेर किया।
  • गाजा से हम अपने अपने 154 बंधकों को छुड़ाकर लाए। हालांकि, वहां 101 बंधक अब भी जिंदा हैं। हम हमास को पूरी तरह खत्म कर अपने सभी बंधकों की वापसी सुनिश्चित करेंगे।

नेतन्याहू ने आखिर क्यों किया सीजफायर समझौता

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीजफायर की मंजूरी से पहले एक वीडियो रिलीज किया, जिसमें उन्होंने हिजबुल्लाह के साथ इस समझौते की वजह बताईं। नेतन्याहू ने कहा कि उनका फोकस अब ईरान पर रहेगा। इसके साथ ही वो लंबी लड़ाई के बाद अपने थके हुए सैनिकों को आराम देना चाहते हैं। साथ ही इस समझौते के पीछे उनका मकसद हमास को अकेला करना भी है। हमास अभी तक हिजबुल्लाह के भरोसे चल रहा था। उसे भरोसा था कि लड़ाई में वो उसका साथ जरूर देगा। लेकिन अब हमने उसे अलग-थलग कर दिया है। इससे हमें बंधकों को छुड़ाने में मदद मिलेगी।

सीजफायर के कुछ घंटों पहले ही इजराइल ने मारे 10 लोग

सीजफायर के ऐलान से कुछ घंटों पहले ही इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में मिसाइलें दागी थीं। इस हमले में 10 लोगों की मौत हुई थी। इससे पहले रविवार को हिजबुल्लाह ने इजराइल पर 250 से ज्यादा मिसाइलें दागी थीं। बता दें कि इजराइल ने 27 सितंबर को हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को उसी के हेडक्वार्टर में बम से हमला कर खत्म किया था। इसके बाद इजराइली सेना ने 1 अक्टूबर से लेबनान के अंदर घुसकर हिजबुल्लाह के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।

ये भी देखें: 

गाजा का 'लादेन' ढेर, इजराइल का बदला पूरा...क्यों कहलाता था खान यूनिस का कसाई