सार
चीन में बड़ा विमान हादसा (China plane crash) हुआ है। चीन की सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिणी चीन में 132 लोगों को लेकर उड़ान भर रहा विमान पहाड़ी इलाके में क्रैश हो गया।
बीजिंग। चीन में बड़ा विमान हादसा (China plane crash) हुआ है। दक्षिणी चीन में 132 लोगों को लेकर उड़ान भर रहा विमान पहाड़ी इलाके में क्रैश हो गया। बोइंग 737 विमान चीन के कुनमिंग से ग्वांगझू जा रहा था। हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है इस बारे में अभी आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। चीन की सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का विमान गुआंग्शी प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने विमान दुर्घटना के लिए आपातकालीन तंत्र को तत्काल सक्रिय करने का आदेश दिया है। उन्होंने आदेश दिया कि खोज और बचाव अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन में विमान हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि चीन के गुआंग्शी में 132 यात्रियों के साथ विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में जानकर गहरा सदमा और दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ हैं।
चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन (सीएए) ने कहा कि बोइंग 737-800 में 123 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य सवार थे। हताहतों की संख्या और दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है। बचाव दल को इलाके में तैनात कर दिया गया है। विमान दुर्घटना के कारण जंगल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि विमान में सवार कोई यात्री नहीं बचा।
विमान हादसे के चलते जंगल में आग लग गई थी।
ग्वांगझू जा रहे थे विमान में सवार लोग
विमान एमयू 5735 ने दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत के कुनमिंग चांगशुई हवाई अड्डे से 13:15 बजे उड़ान भरी थी। विमान में सवार लोग 15:07 बजे दक्षिण चीन के ग्वांगडोंग प्रांत के ग्वांगझू पहुंचने वाले थे। विमान वुझोउ प्रांत के टेंग काउंटी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गुआंग्शी दक्षिण-पूर्व में एक प्रमुख शहर ग्वांगझू के पास एक दक्षिणी प्रांत है। FlightRadar23 के आंकड़ों के अनुसार, उड़ान के बारे में अंतिम जानकारी मिली थी कि यह स्थानीय समयानुसार 14:22 बजे 3,225 फीट की ऊंचाई पर थी। 2010 में पूर्वोत्तर चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत के यिचुन में एक घातक विमान हादसे के बाद से चीन में यह पहली हवाई दुर्घटना है। अगस्त 2010 में हुए हादसे में 42 लोग मारे गए थे।
हादसे का शिकार हुए विमान का मलबा।
यह भी पढ़ें- दिल्ली से दोहा जा रही कतर एयरवेज की फ्लाइट के कार्गो होल्ड में धुआं, कराची में कराई इमरजेंसी लैंडिंग
मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी
ग्लोबल टाइम्स के अनुसार फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने कहा है कि हमने 25 दमकल गाड़ियां और 117 दमकलकर्मी घटनास्थल पर भेजे हैं। दुर्घटना स्थल बहुत दूर और पहाड़ों में है। दमकल की गाड़ियां मलबे तक नहीं पहुंच सकीं हैं। दमकलकर्मी पैदल ही घटनास्थल तक गए हैं। अग्निशामकों की पहली तैनाती घटनास्थल पर पहुंच चुकी है, जरूरत पड़ने पर बैकअप उपलब्ध है।
हादसे का शिकार हुआ विमान बोइंग 737 है। यह चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस की युन्नान सहायक कंपनी से संबंधित है। विमान का संचालन साढ़े छह साल से अधिक समय से हो रहा था। विमान की डिलीवरी जून 2015 में की गई थी। विमान में कुल 162 सीटें हैं, जिसमें 12 बिजनेस क्लास सीटें और 150 इकोनॉमी क्लास सीटें शामिल हैं। हादसे के चलते यूएस ट्रेडिंग प्रीमार्केट में चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के शेयरों में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें- चीन में प्लेन क्रैशः 2 हादसों के बाद बोइंग 737 पर लगी थी रोक, अपग्रेड होने के बाद उड़ान शुरू होते ही हादसा
हादसे के कारण की जल्द की जाएगी पहचान
सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने खबर दी है कि चीन की कैबिनेट (स्टेट काउंसिल) प्राथमिकता से दुर्घटना से निपटने के लिए अधिकारियों को नियुक्त करेगी। जल्द से जल्द हादसे के कारण की पहचान की जाएगी और नागरिक उड्डयन क्षेत्र में सुरक्षा खतरों की जांच को मजबूत किया जाएगा ताकि भविष्य में विमानन संचालन और लोगों के जीवन की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग ने जीवित बचे लोगों की तलाश करने और घायलों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया है। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों को आश्वस्त करने और उनकी सेवा करने की आवश्यकता पर बल दिया है। ली ने संबंधित विभागों से दुर्घटना के कारणों की गंभीरता से पहचान करने और नागरिक उड्डयन सुरक्षा प्रबंधन को मजबूत करने के लिए कड़े कदम उठाने को कहा है।
यह भी पढ़ें- जानिए कौन से हैं दुनिया के सबसे खतरनाक विमान हादसे, दो साल पहले हुई थी 176 पैसेंजर्स की मौत