सार

दिल्ली से दोहा जा रही कतर एयरवेज की फ्लाइट सोमवार को अचानक कराची डायवर्ट करनी पड़ी। इस फ्लाइट में 100 यात्री सवार हैं। बताया जा रहा है कि कार्गो में धुआं उठने के बाद यह फैसला लिया गया। घटन की जांच के आदेश दिए गए हैं।  


 

नई दिल्ली। दिल्ली से दोहा जा रही कतर एयरवेज की फ्लाइट सोमवार को अचानक कराची डायवर्ट करनी पड़ी। इस फ्लाइट में 100 यात्री सवार हैं। अचानक से फ्लाइट डायवर्ट क्यों करनी पड़ी इसको लेकर अभी पहले तो कोई पुष्ट जानकारी सामने नहीं आई। उधर, अचानक फ्लाइट इमरजेंसी घोषित करने से यात्रियों में भी दहशत फैल गई।

कार्गो होल्ड में धुएं के बाद इमरजेंसी लैंडिंग
कतर एयरवेज की यह उड़ान क्यूआर579 सुबह दिल्ली से रवाना हुई थी। इसके बाद तकनीकी कारणों से इसे कराची हवाईअड्डे की ओर डायवर्ट कर दिया गया। कतर एयरवेज के मुताबिक कार्गो होल्ड में धुएं के संकेत के बाद इमरजेंसी घोषित की गई। इसके बाद विमान को कराची में सुरक्षित लैंड करा लिया गया। वहां पर यात्रियों को सुरक्षित उतारकर दूसरी फ्लाइट के जरिये रवाना किया गया। विमानन कंपनी ने कहा कि घटना की फिलहाल जांच की जा रही है और यात्रियों को दोहा ले जाने के लिए एक दूसरी उड़ान की व्यवस्था की गई है। हम अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं। एयरलाइंस ने कहा कि जिन यात्रियों की आगे की उड़ानें प्रभावित हुई हैं, हम उन यात्रियों को मदद पहुंचाएंगे। 

दुनिया की तीसरे नंबर की सबसे सेफ एयरलाइन है कतर
एयरलाइन सेफ्टी और प्रोडक्‍ट्स का रिव्‍यू करने वाली AirlineRatings.com ने 2022 के लिए दुनिया की टॉप-20 सबसे सुरक्षित एयरलाइंस (Top 20 Safest Airlines) का ऐलान किया जनवरी में किया था। इनमें कतर एयरवेज तीसरे नंबर पर थी। AirlineRatings.com एक विश्वसनीय वेबसाइट है जो हर साल एयरलाइंस की रेटिंग्स जारी करती है। इस साल, एयर न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया स्थित Qantas से सबसे सुरक्षि‍त एयरलाइन होने का खिताब छीन लिया है।
 
यह भी पढ़ें 
Russia Ukraine war : शॉर्टेज के डर से रूस में 170 फीसदी तक बढ़ी कंडोम की बिक्री, कीमतों में 50 फीसदी तक उछाल
जानिए यूपी में योगी 2.0 सरकार के शपथ ग्रहण का मेगा प्लान, कार्यकर्ताओं को 24 घंटे पहले पहुंचने का निर्देश