भूकंप के बाद की 10 लेटेस्ट तस्वीरें:चीन में तबाही, नेपाल से दिल्ली-बिहार तक दहशत
- FB
- TW
- Linkdin
भूकंप के झटके भारत के भी विभिन्न हिस्सों में महसूस किए गए। देश के बिहार, असम, पश्चिमी बंगाल सहित कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप का असर नेपाल, भूटान सहित भारत के सिक्किम और उत्तराखंड में भी दिखा।
इस भूकंप का केंद्र तिब्बत के शिजांग में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।
मंगलवार सुबह 9:05 बजे शिज़ांग (तिब्बत) स्वायत्त क्षेत्र के शिगाज़े शहर के डिंगरी काउंटी में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया।
चीनी सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया: मंगलवार दोपहर तक 95 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 62 अन्य घायल हुए हैं।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप सुबह 6:35 बजे आया। एनसीएस डेटा देखने पर पता लगता है कि पहले भूकंप के तुरंत बाद इस क्षेत्र में दो और भूकंप आए। दूसरा भूकंप 4.7 तीव्रता का सुबह 7:02 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर और तीसरा भूकंप 4.9 तीव्रता का सुबह 7:07 बजे 30 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया।
दरअसल, नेपाल भूकंप के मामले में बेहद संवेदनशील क्षेत्र हैं। यहां भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटें टकराती हैं जिससे हिमालय बनता है और भूकंप अक्सर आते रहते हैं।
भारत में भूकंप के कारण किसी भी तरह की संपत्ति के नुकसान की फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं है।
भूकंप के झटके ख़ास तौर पर बिहार में महसूस किए गए, जहां लोग अपने घरों और अपार्टमेंट से बाहर देखे गए।
तिब्बती क्षेत्र में आए इस भूकंप से चीन में भारी तबाही मची है और कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें:
Explained: क्यों नेपाल-तिब्बत सीमा क्षेत्र में आया भूकंप, हिमालय से क्या है नाता