सार

जापान में सोमवार देर रात भूकंप के झटकों से जापान की धरती कांप उठी। इसकी तीव्रता 6.1 आकी गई है। कई इलाकों में लोगों को  घर से दूर रहने की चेतावनी जारी की गई।

टोक्यो। जापान में सोमवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटकों से जापान के कई इलाकों में धरती कांप उठी। हांलाकि अभी तक भूकंप के झटकों में किसी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आई है। जापान के इवाते और आओमोरी प्रान्त में 6.1 तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 

सुनामी की चेतावनी जारी नहीं
 जापान में भूकंप के झटकों से देर रात लोगों में भी दहशत फैल गई थी। कई लोग खुद ही अपने घरों से निकलकर रोड पर आ गए थे। हालांकि भूकंप का केंद्र इवाते प्रान्त का उत्तरी तटीय हिस्सा था। मौसम विभाग कर और से सुनामी जैसी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। फिर भी प्रशासन की तरफ से कुछ इलाकों के लोगों के लि अलर्ट जारी किया गया है कि वह अपने घरों से दूर रहें। 

पढ़ें दोबारा भूकंप के तेज झटके से हिली पापुआ न्यू गिनी की धरती, रिक्टर स्केल पर 6.9 मापी गई तीव्रता, 1000 घर तबाह, 5 की मौत

जनवरी में नए साल पर हुई थी तबाही
जापान में इस बार नए साल के पहले ही दिन भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। पश्चिमी जापान के कई शहरों में जानमाल के साथ हजारों घर बर्बाद हो गए थे। भूकंप में 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। तूफान में तटीय इलाकों के शहरों में तो कई बड़ी इमारतें, वाहन तथा बड़ी नाव भी टूट गई थीं। कई परिवार बेघर हो गए थे। लोगों को सरकारी सहायता दी गई लेकिन फिर भी गृहस्थी चौपट हो गई थी।

भूकंप कैसे मापते हैं…
भूंकप की तीव्रता जांचने का खास तरीका होता है। भूकंप की जांच रिक्टर स्केल के माध्यम से होती है। इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहते हैं। रिक्टर स्केल पर 1 से 9 तक के बेस पर भूकंप की तीव्रता को मापा जाता है। भूकंप को एपीसेंटर से मापा जाता है। भूकंप में धरती की ऊर्जा बाहर निकली है जिसे भूकंप की तीव्रता कहते हैं, यानि भूकंप कितना तेज था ये जान पाते हैं।