सार
अमेरिका द्वारा इजरायल को 8 बिलियन का मिलिट्री एड सैंक्शन किए जाने के बाद अब यूरोपीय संघ (European Union) ने बड़ा ऐलान किया है।
European Union stopped development aid of Palestine: इजरायल पर फिलिस्तीनी ग्रुप हमास के अचानक किए गए हमले के बाद संघर्ष तेज हो गया है। तीन दिनों से चल रहे युद्ध में कम से कम 1300 से अधिक जान जा चुकी है। वैश्विक समुदाय ने इजरायल के प्रति एकजुटता दिखाई है। अमेरिका द्वारा इजरायल को 8 बिलियन का मिलिट्री एड सैंक्शन किए जाने के बाद अब यूरोपीय संघ (European Union) ने बड़ा ऐलान किया है। यूरोपीय यूनिययन ने फिलिस्तीन को दिए जाने वाले डेवलपमेंट एड पेमेंट्स को रोक दिया है।
हमास के हमले के बाद 728 मिलियन डॉलर की सहायता रोकी
यूरोपीय यूनियन ने हमास के हमले के बाद फिलिस्तीनियों को दिया जाने वाला डेवलपमेंट एड पेमेंट 691 मिलियन यूरो (728 मिलियन डॉलर) को रोक दिया है। ईयू ने बताया कि एड को नए सिरे से रिव्यू किए जाने के बाद फैसला लिया जाएगा कि इसे रिलीज किया जाए या नहीं।
क्या कहा यूरोपीय संघ ने?
यूरोपीय संघ के नेबरहुड एंड एनलार्जमेंट कमिश्नर ओलिवर वर्हेली ने कहा कि इजरायल और इजरायलियों के खिलाफ आतंक और क्रूरता का पैमाना एक महत्वपूर्ण मोड़ है। वहां हमेशा की तरह कोई काम नहीं हो सकता। फिलिस्तीनियों के सबसे बड़े डोनर के रूप में यूरोपीय संघ ने पूरे डेवलपमेंट पोर्टफोलियो को रिव्यू किया है। और 691 मिलियन यूरो की सहायता को रोक दिया है। ओलिवर वर्हेली ने कहा कि इस कदम का मतलब है यह है कि सभी भुगतान तुरंत सस्पेंड कर दिए जाएंगे। सभी परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद अब भविष्य में फैसला लिया जाएगा।
शनिवार को हमास ने मचाया था कहर
शनिवार को 1,000 से अधिक हमास सैनिक गाजा में बार्डर फेंसिंग को तोड़ कर पास के यहूदी समुदायों में घुस गए। वहां बंदूकधारी घर-घर जाकर लोगों को मार रहे थे या उनका अपहरण कर गाजा में वापस ले जा रहे थे। इज़रायली अधिकारियों ने कहा कि गाजा में वापस ले जाए गए बंधकों में बच्चे और व्हीलचेयर पर नरसंहार में जीवित बचा एक व्यक्ति शामिल है। उधर, हमास के हमले के बाद हिजबुल्ला ने भी हमास का समर्थन करते हुए गोलीबारी में साथ देना शुरू कर दिया है। हिजबुल्ला, ईरान समर्थित हथियारबंद लोगों का ग्रुप है जिनके पास अत्याधुनिक सैन्य हथियार आदि मौजूद हैं। वह इजरायल को कई मोर्चे पर चुनौती दे रहा है। पिछले तीन दिनों में इज़राइल ने बताया कि 800 से अधिक मौतें हुई हैं। फिलिस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि गाजा पर इजरायल के हवाई हमलों से वहां मरने वालों की संख्या 510 हो गई है। अमेरिका और ब्रिटेन के 18 नागरिकों की भी मौत इन हमलों में हुई है। पढ़िए पूरी खबर…