सार

इजराइल हमास के बीच जारी युद्ध के बीच कुछ फर्जी तस्वीरें और फैक्ट्स भी वायरल हो रहे हैं। जिसका सच्चाई से कुछ भी लेना-देना नहीं है। ऐसा ही एक फोटी पीएम नेतन्याहू का भी वायरल है।

 

Israel PM Benjamin Netnyahu. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। हालांकि बाद में यह पता चला की यह तस्वीर अब की नहीं बल्कि 9 साल पुरानी यानि 2014 की है। यह फोटो तब की है जब बेंजामिन के बेटे अपनी मिलिट्री सर्विस के लिए जा रहे थे। लेकिन अब वहीं फोटो वायरल करके दावा किया गया है कि पीएम बेंजामिन ने अपने बेट को हमास के खिलाफ जंग में उतार दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर की जब जांच की गई तो यह फेक निकली है।

कैसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की एक फोटो वायरल है, जिसमें वे अपने बेटे के साथ हैं। इस फोटो को यह कहकर वायरल किया जा रहा है कि पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने बेटे को हमास के खिलाफ लड़ाई के लिए भेज दिया है। इजराइल सहित दुनिया के तमाम यूजर्स ने इस तस्वीर को ऐसी ही स्टोरी के साथ वायरल किया। कई लोगों ने इजराइली पीएम की जमकर तारीफ भी की और कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की खातिर अपने बेटे को भी जंग के मैदान में उतार दिया है। यह किसी भी राष्ट्राध्यक्ष का बहुत बड़ा त्याग है।

9 साल पुरानी है बेंजामिन नेतन्याहू की फोटो

जब इस फोटो की जांच की गई तो यह पता चला कि ये तस्वीरे 2014 की है। दरअसल, इजराइल में यह नियम है कि हर युवक को शुरूआत में मिलिट्री की सर्विस करनी पड़ती है। इजराइल में जब किसी का बेटा देश की मिलिट्री का हिस्सा बनने जाता है तो हर पिता को गर्व होता है। 2014 में बेंजामिन नेतन्याहू ने भी कहा था कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। हम सभी गर्व मससूस कर रहे हैं। हालांकि अब वही पुरानी तस्वीर को साल 3023 की बताकर वायरल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

Israel Hamas War: अंधेरे में डूब गया गाजा, ईंधन की कमी से बंद हुआ इकलौता पावर प्लांट