Bhabi ji ghar par hai Photos -

6 Stories
Asianet Image

Bhabi Ji Ghar Par Hai के एक्टर को चुकानी पड़ी थी देव आनंद जैसा दिखने की कीमत, खुद बयां किया दर्द

Aug 24 2022, 05:42 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में कानपुर पुलिस डिपार्टमेंट के कमिश्नर रेशम पाल सिंह का रोल कर रहे किशोर भानुशाली (Kishore Bhanushali) की मानें तो देव आनंद (Dev Anand) की तरह दिखने की वजह से उन्हें काम मिलने में परेशानी आई थी। उन्होंने एक हालिया बातचीत में देव आनंद की तरह दिखने के फायदे और नुकसान पर बात की। किशोर ने कहा, "मुझे काम पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। कई लोग यकीन नहीं करते, लेकिन देव साहब की तरह दिखने की कीमत मुझे कई एक्टिंग अपॉर्चुनिटीज में चुकानी पड़ी। हालांकि, मैंने कभी कोशिश करना नहीं छोड़ा।" पढ़िए आखिर कैसे मिला किशोर को 'भाभी जी घर पर हैं' में रोल और देव आनंद ने उन्हें क्या सलाह दी थी...

Top Stories