सनी लियोनी को खटका 'भाभी जी घर पर हैं' का यह डायलॉग, रोकनी पड़ी थी शो की शूटिंग!
Jun 02 2024, 11:12 PM ISTयह तब की बात है, जब सनी लियोनी एक स्पेशल एपिसोड के तहत 'भाभी जी घर पर हैं' के सेट पर पहुंची थी। उन्हें एक डायलॉग इतना डबल मीनिंग लगा कि उन्होंने स्क्रिप्ट बदलने तक की मांग कर डाली थी।