सार
Bhabi Ji Ghar Par Hai एक्टर आसिफ शेख हाल ही में शूटिंग के दौरान बेहोश हो गए। इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। उन्होंने खुद अपनी हेल्थ अपडेट शेयर की है।
Aashif Sheikh Health Update. टीवी के मोस्ट फेमस शो भाबीजी घर पर हैं से जुड़ी एक के बाद एक बुरी खबर सुनने को मिल रही हैं। हाल ही में शो के राइटर मनोज संतोषी (Manoj Santoshi) के निधन की खबर आई। अब सीरियल में काम करने वाले आसिफ शेख (Aasif Sheikh) की हेल्थ अपडेट सामने आई है। बता दें कि वे शो की शूटिंग करते-करते अचानक गिर गए थे और बेहोश हो गए थे। हाल ही में आसिफ को लेकर खबर आई थी कि वे देहरादून में शूटिंग के दौरान अचानक बेहोश हो गए थे। अब उन्होंने खुद अपनी हेल्थ अपडेट शेयर की है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि वह शूटिंग सेट पर कब तक लौट पाएंगे। बता दें कि आसिफ शेख शो भाबीजी घर पर हैं में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभा रहे हैं, जो दर्शकों को काफी पसंद आता है।
आसिफ शेख ने शेयर की हेल्थ अपडेट
आसिफ शेख ने टाइम्स नाउ से बात करते हुए अपनी हेल्थ अपडेट शेयर की है। उन्होंने कहा- "मैं देहरादून में भाबीजी घर पर हैं की शूटिंग कर रहा था। इस दौरान अचानक मुझे लगा कि मेरे पैर सुन्न हो गए हैं। इसके बाद साइटिका के दर्द ने मेरी हालत ज्यादा खराब कर दी। मैं बेहोश हो गया और मुझे व्हीलचेयर पर मुंबई लाया गया। यहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मुझे पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है।" आसिफ ने बताया कि वो 18 मार्च को मुंबई पहुंचे और तब से आराम ही कर रहे हैं। अभी उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल वे एक वीक और आराम करेंगे और फिर डॉक्टरों की सलाह लेने के बाद शूटिंग सेट पर वापसी करेंगे।
Bhabi Ji Ghar Par Hai के राइटर का निधन
आपको बता दें कि Bhabi Ji Ghar Par Hai शो राइटर मनोज संतोषी का 49 की उम्र में निधन हो गया है। वे लंबे समय से लीवर कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उनका सिकंदराबाद के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। हालांकि, इलाज के दौरान ही उन्होंने आखिरी सांस ली। मनोज का अंतिम संस्कार बुलंदशहर के रामघाट पर किया जाएगा। बता दें कि मनोज ने भाबीजी घर पर है, एफआईआर, हप्पू जी की पलटन, जीजाजी छत पर हैं जैसे कई सीरियलों को लिखा था। वे एक्टर भी थे और उन्होंने 1-2 सीरियल में काम भी किया था।