Khel Khel Mein का पहले दिन निकला दम, पर अक्षय से बेहतर रही जॉन अब्राहम की Vedaa
Aug 16 2024, 08:49 AM ISTश्रद्धा-राजकुमार की 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है, जबकि अक्षय की 'खेल खेल में' और जॉन की 'वेदा' पहले दिन फीकी रहीं। 'स्त्री 2' ने 54.35 करोड़ की शानदार ओपनिंग की, वहीं 'खेल खेल में' ने 5 करोड़ और 'वेदा' ने 6.5 करोड़ का कलेक्शन किया।