फिल्म दुनियाभर में दो किश्तों में रिलीज की गई है। इसका कन्नड़ वर्जन 30 सितम्बर को सिनेमाघरों में आ गया था, जबकि इसके अन्य तीन वर्जन तमिल, तेलुगु और हिंदी 14 अक्टूबर 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज किए गए।
बॉक्स ऑफिस पर इन घमासान मचा हुआ है। एक तरफ जहां लो बजट फिल्में जबरदस्त कमाई कर रही है वहीं, बिग बजट फिल्मों का बुरा हाल है। बात कन्नड़ फिल्म कंतारा की करें तो इसने हिंदी वर्जन में पीएस 1 को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रही है। दिवाली के मौके पर रिलीज होने के बाद भी फिल्म को खास फायदा नहीं मिला। सामने आई फिल्म की 3 दिन की कमाई काफी चौंकाने वाली है।
एसएस राजामौली, राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर को लेकर एक खुश करने वाली खबर सामने आई है। 1100 करोड़ रुपए कमाने वाली इस फिल्म ने एक और सफलता अपने नाम दर्ज करा ली हैं। बता दें कि फिल्म इसी साल मार्च में रिलीज हुई थी।
लगातार फ्लॉप हो रहे साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 को रिलीज हो रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि प्रभास की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने एक और साउथ स्टार की फिल्म रिलीज रही है।
इस साल लगातार फ्लॉप फिल्में देने वाले अक्षय कुमार को अपनी फिल्म राम सेतु काफी उम्मीदें है। उनकी फिल्म दिवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। बता दें कि इस साल उन्होंने हर जोनर की फिल्म में काम किया फिर भी एक भी हिट नहीं दे पाए।
सामने आ रही खबरों की मानें तो अल्लू अर्जुन और राम चरण एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। बता दें कि अल्लू के पिता अल्लू अरविंद दोनों को लेकर एक मेगा बजट फिल्म बनाने का प्लान कर रहे है, जिसका नाम भी उन्होंने तय कर लिया है।
पाकिस्तान के साथ ही बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम करने वाले एक्टर फवाद खान की फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जाट बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। उनकी फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड पर करीब 51 करोड़ रुपए की कमाई की है।
इसी साल मार्च में रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस किया। इस फिल्म की सफलता के बाद से फैन्स इसके सीक्वल की डिमांड कर रहे हैं। वहीं, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म के सीक्वल की डेट रिवील की है।
कन्नड़ फिल्म कंतारा इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए कहा जा रहा है कि ये जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। वहीं, फिल्म हिंदी बेल्ट में भी अच्छा परफॉर्म कर रही है।