सार

पाकिस्तान के साथ ही बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम करने वाले एक्टर फवाद खान की फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जाट बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। उनकी फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड पर करीब 51 करोड़ रुपए की कमाई की है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) की फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जाट ( The Legend of Maula Jatt) ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की सबसे महंगी फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इतना कलेक्शन किया कि हर किसी का माथा चकरा गया है। फिल्म ने वीकेंड पर करीब 51 करोड़ का बिजनेस किया है और ये पाकिस्तानी की पहली फिल्म हैं, जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की है। करीब 500 स्क्रीन पर रिलीज हुई इस फिल्म में फवाद के साथ माहिरा खान (Mahira Khan) लीड रोल में हैं। बता दें कि 13 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पाकिस्तान सहित बाकी देशों में भी शानदार ओपनिंग दर्ज की है। बिलाल लशारी (Bilal Lashari) के निर्देशन में बनी मौला जट्ट को दर्शकों द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है। 

 

द लीजेंड ऑफ मौला जाट को मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स
मौला जट्ट में फवाद खान और माहिरा खान की सुपरहिट जोड़ी है। फिल्म ट्रेलर को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था और अब फिल्म रिलीज होने के बाद ये बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। ये फिल्म पाकिस्तान की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही थी। फिल्म के डायरेक्टर बिलाल लशारी ने मौला जट्ट के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े ट्विटर पर शेयर किए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ पाकिस्तान की अब तक की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है। बिलाल ने ट्वीट कर बताया कि दुनियाभर में फिल्म ने 51 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। वहीं, फिल्म ने यूएई के बॉक्स ऑफिस पर नंबर 1 पर चल रही है और कनाडा में छठे स्थान पर है। मौला जट्ट ने पाकिस्तान बॉक्स ऑफिस पर 11.30 करोड़ कमाए हैं। डेडलाइन से बात करते हुए लशारी ने कहा कि वे फिल्म को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स से काफी खुश है। उन्होंने कहा- दुनियाभर में दर्शकों और आलोचकों से फिल्म को मिले प्यार से मैं अभिभूत हूं। हमें बहुत गर्व है कि द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट ने पाकिस्तान निर्मित सिनेमा को वर्ल्डवाइड प्रसिद्धि दिलाई। एक पुराने इंटरव्यू में फवाद खान ने कहा था- मैं कोडिंग से पैसा नहीं कमा सकता था। मैं एक कंप्यूटर इंजीनियर था। मैं पैसा कमाने के लिए एक्टर बन गया।


इमोशन्स और एक्शन से भरपूर से भरी है मौला जट्ट
बात फिल्म की करें तो द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट ऐतिहासिक कहानी पर आधारित है। इसमें एक लोकल हीरो मौला जट्ट (फवाद खान) और एक गैंग के लीडर नूरी नट (हमजा ली अब्बासी) की दुश्मनी को दिखाया गया है। फवाद ने मौला जट्ट रोल प्ले किया है। पंजाब के सबसे भयानक योद्धा का लुक पाने के लिए फवाद ने अपनी बॉडी पर खूब मेहनत की थी। बता दें कि ये फिल्म यूनुस मलिक की 1979 में आई क्लासिक फिल्म मौला जट्ट की रिबूट वर्जन है।

 

ये भी पढ़ें
दिवाली पर इन 10 फिल्मों ने BOX OFFICE पर मचाया गदर, 3 की कमाई में बने जाए RRR-KGF2 जैसी 8 फिल्में

BOX OFFICE पर इन 6 फिल्मों ने क्रॉस की कमाई की लिमिट, 2 के कलेक्शन में बन जाए विक्रम वेधा जैसी 15 मूवी

FLOP अक्षय कुमार को क्यों चलनी पड़ रही महज 70 करोड़ की मूवी के लिए ऐसी चालें, जानें घबराहट की वजह

3 KHAN की संपत्ति के आगे फीके हैं सनी देओल, 65 साल के एक्टर का अब BOX OFFICE पर भी खत्म हो रहा चार्म

दिवाली पर रिलीज ये 8 फिल्में BOX OFFICE पर ढेर, अक्षय-सलमान जैसे स्टार्स के कारण हुआ करोड़ों का घाटा

दिवाली पर रिलीज 7 फिल्मों में से 3 ने BOX OFFICE पर मचाया गदर, 2 की कमाई में बन जाए RRR जैसी 6 मूवी