सार

फिल्म दुनियाभर में दो किश्तों में रिलीज की गई है। इसका कन्नड़ वर्जन 30 सितम्बर को सिनेमाघरों में आ गया था, जबकि इसके अन्य तीन वर्जन तमिल, तेलुगु और हिंदी 14 अक्टूबर 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज किए गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कन्नड़ फिल्म 'कांतारा'(Kantara) की कमाई की सुनामी थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर यश स्टारर 'KGF Chapter 1' का रिकॉर्ड तोड़ दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म का तमगा हासिल कर लिया है। एक ट्रेड टैकर वेबसाइट्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ऋषभ शेट्टी स्टारर 'कांतारा' ने 28 दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। जबकि 'KGF chapter 1' का दुनियाभर में कलेक्शन तकरीबन 238 करोड़ रुपए रहा था।

हर जगह 'KGF' पर भारी 'कांतारा' 

'कांतारा' डोमेस्टिक कलेक्शन, ओवरसीज कलेक्शन और वर्ल्डवाइड कलेक्शन, हर हिसाब से 'KGF chaptr 1' पर भारी पड़ी है। अगर डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस की बात करें तो 'कांतारा' ने यहां लगभग 234 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है तो वहीं 'KGF Chapter 1' का यहां का कलेक्शन तकरीबन 228 करोड़ रुपए था। ओवरसीज में 'कांतारा' ने तकरीबन 16 करोड़ रुपए कमाए हैं, जबकि 'KGF Chapter 1' का कलेक्शन विदेशों में करीब 10 करोड़ रुपए रहा था। 

'KGF' के मुकाबले बजट बेहद कम

'कांतारा' का बजट 'KGF Chapter 1' के मुकाबले बेहद कम है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी 'KGF' का निर्माण लगभग 80 करोड़ रुपए के बजट में हुआ था। वहीं,  ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन वाली 'कांतारा' के प्रोडक्शन पर तकरीबन 16 करोड़ रुपए का खर्च आया है। यानी 'कांतारा' के मुकाबले 'KGF' का बजट लगभग 5 गुना था। जबकि कमाई के मामले में कांतारा भारी पड़ गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर फिल्म की कमाई का यही सिलसिला जारी रहा तो जल्दी ही यह बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर जाएगी।

1462 प्रतिशत से ज्यादा का फायदा

'कांतारा' बॉक्स ऑफिस पर प्रॉफिट के मामले में बेहद आगे है। फिल्म ने अपना बजट (करीब 16 करोड़ रुपए) तो ओवरसीज मार्केट से ही रिकवर कर लिया है। भारत से इसकी जो कमाई हुई है, वह इसे सीधा-सीधा प्रॉफिट है। फिल्म की भारत में कमाई लगभग 234 करोड़ रुपए है। इस हिसाब से इसका प्रॉफिट 1462.50 प्रतिशत होता है। 

ऋषभ शेट्टी का वन मैन शो है 'कांतारा'

'कांतारा' की कहानी ऋषभ शेट्टी ने लिखी है। वे ही इसके डायरेक्टर हैं और वे ही लीड हीरो हैं। विजय किर्गंदुर के होम्ब्ले फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 30 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में किशोर, अच्युत कुमार, प्रमोद शेट्टी, प्रकाश थुमीनाद, नवीन डी. पाटिल जैसे स्टार्स की भी अहम भूमिका है।

और पढ़ें...

शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं आलिया भट्ट? डिलीवरी डेट ने किया इस बात का पुख्ता इशारा

अक्षय कुमार की 14 सबसे महंगी फ़िल्में, इनमें से 9 तो बॉक्स ऑफिस पर बजट भी नहीं निकाल पाईं

13 साल की बहन को पत्नी बनाने वाले विवादित सिंगर का निधन, 77 की उम्र में की थी 7वीं शादी

रिलीज के 28 दिन बाद ही OTT पर आ गई 500 करोड़ में बनी 'PS1', जानिए कहां और कैसे देख सकते हैं?