द्रोपदी मुर्मू से लेकर PM मोदी तक के प्रोग्राम्स करने वालीं एंकर उमा अय्यर का दर्द-काले रंग ने मेरा काम छीना
Jul 25 2022, 03:22 PM ISTनईदिल्ली. देश की जानी-मानी एंकर और केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला(Union Animal Husbandry Minister Purushottam Rupala) की मीडिया एडवायजर रहीं उमा अय्यर रावला(Uma Iyer Rawla ) ने अपने काले रंग को लेकर जिंदगी में हुए तिरस्कार का चौंकाने वाला खुलासा किया है। देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति महिला द्रोपदी मूर्मू के लिए बधाई संदेश देते हुए उमा अय्यर ने facebook पर बिंदास अपने रिजेक्शन का जिक्र किया। asianet हिंदी से बात करते हुए उमा ने कहा कि वे लिखित में दे सकती हैं कि उन्हें काले रंग की वजह से कहां-कहां रिजेक्ट किया गया। उमा ने दूरदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि उनके पास एप्रूवल पड़ा है, बावजूद उन्हें न भोपाल और न दिल्ली में कहीं काम नहीं दिया गया। उमा ने दो टूक कहा-'मैंने कई फोरम में कहा है कि यह एक अच्छी बात रही कि मुझे अपने इस कलर के कारण हमेशा प्रूव करना पड़ा है। ये बहुत अच्छी बात है, लेकिन जो लॉस हुए हैं, वो बहुत ज्यादा हैं।' पढ़िए चौंकाने वाली खबर...