2025: 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये 8 नियम, कोई भरेगा जेब तो कोई निकालेगा आंसू
Jan 01 2025, 06:30 AM ISTनए साल से आम आदमी के जीवन में कई बदलाव होने वाले हैं। GST, पेंशन, किसानों के लोन, कार की कीमतों और FD नियमों में बदलाव से आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा। UPI और शेयर बाजार के नियमों में भी महत्वपूर्ण बदलाव देखेंगे।