नाहरगढ़ का रहस्यमयी गणेश मंदिर, 350 साल से बिना सूंड के बैठे हैं बप्पा, आज तक किसी के पास एक फोटो नहीं
Sep 19 2023, 09:49 AM ISTजयपुर की स्थापना से पहले नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर एक गणपति मंदिर की स्थापना की गई थी। यह दुनिया का ऐसा इकलौता गणेश मंदिर माना जाता है, जहां बिना सूंड वाले गणपति बैठे हैं, वह भी बाल रूप में। इस मंदिर में बप्पा की फोटो खींचना सख्त मना है।