गजब! एक तरफ श्रीलंका जल रहा था, दाने-दाने को तरस रहे थे लोग, तब यह लड़की राष्ट्रपति भवन में करा रही थी फोटोशूट
Jul 16 2022, 06:43 PM ISTकोलंबो।श्रीलंका में हालात अब भी सुधरते नहीं दिख रहे। हालांकि, राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के पहले देश छोड़कर भागने और बाद में ईमेल से इस्तीफा देने के बाद लोगों ने उग्र प्रदर्शन बंद कर दिया है। वैसे शनिवार को गोटाबाया ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने देश के आर्थिक हालात को सुधारने के लिए हरसंभव कोशिश की, मगर सफलता नहीं मिली। बहरहाल, श्रीलंका की जनता उनसे इस कदर नाराज थी कि लोग इस्तीफा लेने पर अड़े थे। लोग राष्ट्रपति भवन में घुस गए और गोटाबाया को वहां से जान बचाकर चोरों की तरह भागना पड़ा। इस बीच, राष्ट्रपति भवन से एक लड़की की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। आइए तस्वीरों में देखते हैं इस लड़की का शानदार फोटोशूट।