बोनी कपूर ने श्रीदेवी को बहन बनाया फिर कर ली उन्हीं से शादी, मिस्टर इंडिया के लिए दी थी मुंहमांगी रकम
एंटरटेनमेंट डेस्क, Boney Kapoor Birthday : जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) के पिता बोनी कपूर (Boney kapoor) का आज यानि 11 नवंबर को 67 वर्ष के हो गए हैं। स्वर्गीय श्रीदेवी (Sridevi) के पति 11 नवंबर 1955 को मेरठ में पैदा हुए थे । फिल्म मेकर साल 1980 में फिल्म 'हम पांच'( hum panch) मूवी प्रोड्यूस की थी। बोनी के छोटे भाई अनिल कपूर बतौर हीरो बॉलीवुड में एक्टिव थे, बोनी और अनिल कपूर ने मिलकर मिस्टर इंडिया मूवी का निर्माण किया था। इसके अलावा बोनी कपूर को रूप की रानी चोरों का राजा, जुदाई जैसी फिल्में बनाई थी,इन सभी फिल्मों में लीड एक्ट्रेस श्रीदेवी थी, वही हीरो अनिल कपूर थे।