- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Boney Kapoor Birthday: Sridevi से शादी करना चाहते थे बोनी कपूर लेकिन मजबूरी में बंधवानी पड़ गई थी राखी
Boney Kapoor Birthday: Sridevi से शादी करना चाहते थे बोनी कपूर लेकिन मजबूरी में बंधवानी पड़ गई थी राखी
मुंबई। श्रीदेवी (Sridevi) के पति और जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) के पापा बोनी कपूर (Boney kapoor) 66 साल के हो गए हैं। 11 नवंबर 1955 को मेरठ में पैदा हुए बोनी कपूर ने सबसे पहले 1980 में फिल्म 'हम पांच' प्रोड्यूस की थी। हालांकि, उन्हें पहचान मिस्टर इंडिया, रूप की रानी चोरों का राजा और जुदाई जैसी फिल्मों से मिली। बोनी कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहे। श्रीदेवी के प्यार में पागल बोनी कपूर ने शादी करने के लिए कभी उनसे राखी तक बंधवा ली थी। जब दो बच्चों के पिता बोनी दे बैठे श्रीदेवी को दिल..

बोनी कपूर की पहली शादी मोना शौरी से हुई थी। मोना और बोनी के दो बच्चे अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर हैं। मोना से तलाक के बाद बोनी ने श्रीदेवी से शादी की थी। श्रीदेवी और बोनी की दो बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर हुईं। 1996 में बोनी ने श्रीदेवी से शादी की।
बोनी और श्रीदेवी की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। बोनी कपूर पहले श्रीदेवी से एकतरफा मोहब्बत करते थे लेकिन श्रीदेवी उन पर ध्यान ही नहीं देती थीं। उस वक्त बोनी अपने छोटी भाई अनिल कपूर को लेकर फिल्म 'मिस्टर इंडिया' बना रहे थे। इस फिल्म में वो श्रीदेवी को लेना चाहते थे लेकिन उन तक पहुंचने का उन्हें कोई रास्ता नहीं मिल रहा था।
इसके बाद बोनी कपूर ने श्रीदेवी की मां से कॉन्टैक्ट किया। श्रीदेवी की मां ने फिल्म के लिए ज्यादा पैसों की डिमांड कर दी। बोनी फीस के लिए मान गए और इस तरह फिल्म में श्रीदेवी की एंट्री हो गई। वहीं, एक वक्त ऐसा भी आया जब श्रीदेवी की मां बीमार हो गईं और उनका लंबा इलाज चला। उस मुश्किल दौर में भी बोनी कपूर ने श्रीदेवी का भरपूर साथ दिया।
श्रीदेवी की मां का जितना भी कर्ज था वो बोनी कपूर ने ही चुकाया था। ऐसे में श्रीदेवी का बोनी कपूर से इमोशनल अटैचमेंट तो हो ही गया था। लेकिन इसी दौरान श्रीदेवी के प्यार के चर्चे मिथुन के साथ थे और मिथुन को शक था कि श्रीदेवी उन्हें धोखा दे रही हैं। बाद में मिथुन को यकीन दिलाने के लिए श्रीदेवी ने बोनी कपूर को राखी तक बांध दी थी।
चूंकि मिथुन चक्रवर्ती पहले से ही शादीशुदा थे और वो अपनी पत्नी योगिता बाली को किसी भी हाल में छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में श्रीदेवी ने बोनी कपूर का हाथ थामना ही ठीक समझा। बोनी कपूर की तो जैसी मुराद ही पूरी हो गई थी। उन्होंने अपनी पहली पत्नी मोना शौरी को तलाक देकर एक प्राइवेट सेरेमनी में श्रीदेवी से शादी कर ली।
1996 में जब बोनी कपूर और श्रीदेवी ने शादी कर ली तब उनकी पहली पत्नी मोना शौरी को अहसास हुआ था कि उनका घर टूट चुका है। श्रीदेवी और बोनी की शादी से दुखी मोना ने 2007 में इंटरव्यू के दौरान कहा था- बोनी के साथ मेरी अरेंज मैरिज हुई थी। बोनी मुझसे 10 साल बड़े थे। जब मैंने उनसे शादी की, तब मेरी उम्र 19 साल थी। हमारी शादी को 13 साल हो चुके थे लेकिन जब मुझे पता चला कि मेरे पति किसी और से प्यार करते हैं तो मुझे गहरा धक्का लगा था।
मोना ने कहा था- बोनी को अब मेरी नहीं किसी और की जरूरत है। दूसरा मौका देने के लिए रिश्ते में कुछ भी नहीं बचा था क्योंकि श्रीदेवी प्रेग्नेंट हो चुकी थीं। उनका रिश्ता कायम हो चुका है। मेरा इससे बाहर निकलना ही बेहतर था। बता दें कि जब बोनी ने श्रीदेवी से शादी की थी तभी ने अर्जुन अपने पिता और श्रीदेवी से नफरत करने लगे थे। उन्होंने श्रीदेवी के साथ रिश्ते को कभी भी स्वीकार नहीं किया।
कहा जाता है कि श्रीदेवी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। इसलिए बोनी ने जल्दबाजी में उनसे 1996 में शादी कर ली थी। आज भले ही श्रीदेवी इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन बोनी उन्हें हमेशा याद करते हैं। बॉलीवुड में इनकी जोड़ी हिट जोड़ियों में से एक है। श्रीदेवी जब प्रेग्नेंट थीं तो उस वक्त फिल्म 'जुदाई' की शूटिंग चल रही थी। बाद में श्रीदेवी ने अपनी बेटी का नाम फिल्म के एक कैरेक्टर पर ही जाह्नवी रख दिया।
ये भी पढ़ें -
बिना मेकअप इस हालत में दिखी Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma की दयाबेन, पहचानना भी हुआ मुश्किल
Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: इस महल में पूरी होगी शादी की रस्में, 6 दिन चलेंगे वेडिंग फंक्शन
Poonam Pandey Controversies : बाथरूम वीडियो लीक करने से न्यूड होने तक, ये हैं पूनम से जुड़े 8 विवाद
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।