Ala Vaikunthapurramuloo के प्रोड्यूसर ने Kartik Aaryan को बताया अनप्रोफेशनल, उंगली उठी तो यूं दिया जवाब
Jan 25 2022, 09:10 AM ISTकार्तिक आर्यन लंबे समय से किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए है। वैसे, तो उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है लेकिन फिर भी वे अपने रवैए के कारण चर्चा में आ रही जाते है।इसी बीच खबर हैं कि प्रोड्यूसर मनीष शाह ने कार्तिक के बारे में बड़ी बात कह दी है।