बॉलीवुड फिल्म मेकर महेश भट्ट ( Mahesh Bhatt) ने दिवंगत गजल गायक पंकज उधास के साथ अपनी 1986 की फिल्म नाम के सबसे पॉप्युलर सॉन्ग गीत चिट्ठी आई है की शूटिंग को याद किया है । उन्होंने बताया कि कैसे पंकज उधास को उनपर पिक्चराइज गाने से परहेज़ था।