Pooja bhatt Photos -

3 Stories
Asianet Image

30 साल बाद Pooja Bhatt ने खोला राज, बताया 1st टाइम संजय दत्त को Kiss करने से पहले पापा ने कही थी एक बात

Mar 07 2021, 12:26 PM IST

मुंबई. फिल्ममेकर और एक्ट्रेस पूजा भट्ट (pooja bhatt) 8 मार्च को रिलीज होने जा रही वेब शो बॉम्बे बेगम्स से OTT पर डेब्यू करने जा रहीं। इस शो के प्रमोशन के दौरान पूजा ने एक इंटरव्यू में अपने करियर से जुड़ी कई बातें शेयर कीं। उन्होंने अपने किसिंग सीन को लेकर भी खुलकर बात की। पूजा ने 17 साल की उम्र में फिल्म डैडी (daddy) से बॉलीवुड में कदम रखा था। यह फिल्म उनके पिता और डायरेक्टर महेश भट्ट (mahesh bhatt) ने ही बनाई थी। उन्होंने अपने करियर की तीसरी फिल्म सड़क में संजय दत्त (sanjay dutt) के साथ स्क्रीन शेयर की थी। साथ ही इसी फिल्म में उन्होंने संजय के अपना पहला किसिंग सीन भी दिया था। यह फिल्म भी महेश भट्ट ने ही डायरेक्ट की थी। 

Top Stories