जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहा है बड़ौत का जूता व्यापारी, फेसबुक लाइव आकर खा लिया था जहर
Feb 09 2022, 01:49 PM ISTजूता व्यापारी राजीव तोमर की बड़ौत के बावली रोड पर जूते, चपल्लों की होलसेल की दुकान हैं। वे वैसे तो थाना रमाला के कासिमपुर खेड़ी के रहने वाले हैं, लेकिन पिछले 5 साल से वे बड़ौत की सुभाषनगर कालोनी में अपनी पत्नी पूनम व दो बेटे विपुल, रिदम के साथ किराये पर रह रहे थे। मानसिक रूप से परेशान चल रहे राजीव ने मंगलवार को फेसबुक से लाइव जहरीला पदार्थ खा लिया।