सार
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी स्रोत मंत्रालय ने कहा है कि प्रारंभिक जांच के अनुसार कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के बच्चों का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक नहीं किया गया।
नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी स्रोत मंत्रालय (Ministry of Electronics & IT sources) ने कहा है कि प्रारंभिक जांच के अनुसार कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के बच्चों का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक नहीं किया गया। मंत्रालय ने कहा कि उनके अकाउंट्स के साथ कोई गड़बड़ी नहीं हुई।
दरअसल प्रियंका गांधी द्वारा बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक किए जाने के आरोप लगाने के बाद मंत्रालय ने संज्ञान लिया था और मामले की जांच कराई थी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को वाराणसी में हुए महिलाओं के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए कहा था कि महिलाओं की शक्ति के सामने पीएम मोदी झुक गए।
उन्होंने कहा था कि उप्र की महिलाओं देख लो! आपने अंगड़ाई ली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके सामने झुक गए। मैं बहुत खुश हूं। मगर अभी तो पत्ता हिला है, महिला शक्ति का तूफान आने वाला है। बहनों की एकजुटता क्रांति लाएगी। सरकार के फोन टैपिंग मामले पर प्रियंका ने कहा था कि फोन टैपिंग छोड़िए मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम एकाउंट तक हैक हो रहे हैं। सरकार के पास कोई काम नहीं है।
गरमाया हुआ है फोन टैपिंग का मामला
बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले फोन टैपिंग का मामला गरमाया हुआ है। प्रियंका गांधी से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने फोन टैपिंग का मामला उठाया था। अखिलेश यादव ने करीबी मनोज यादव, जैनेंद्र यादव और सपा प्रवक्ता राजीव राय के घर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि हमारे फोन टैप कराए जा रहे हैं। शाम को खुद सीएम योगी आदित्यनाथ उसकी रिकॉडिंग सुनते हैं। उन्होंने नेताओं और पत्रकारों को आगाह करते हुए कहा था कि अगर आप मुझे कॉल करते हैं तो समझें कि आपकी बात किसी और द्वारा भी सुनी जा रही है।
ये भी पढ़ें
CAG Report: सपा-बसपा के काल में हुआ नोएडा अथॉरिटी को 55 हजार करोड़ रुपए का नुकसान
Varanasi में गुरुवार को PM Modi करेंगे Banas Dairy का शिलान्यास, देंगे 2095.67 करोड़ की सौगात