Raaj Kumar Photos -

3 Stories

31 years of Saudagar : 32 साल की दुश्मनी भूलकर साथ आए थे दिलीप कुमार-राज कुमार, बनती बॉबी देओल की डेब्यू फिल्म

Aug 09 2022, 09:33 AM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 1991 में आज ही के दिन यानि 9 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 'सौदागर' (Saudagar) बॉक्स ऑफिस पर उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म थी। सुभाष घई (Subhash Ghai) निर्देशित इस फिल्म में दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और राज कुमार (Raaj Kumar) जैसे सुपरस्टार्स ने अपनी दुश्मनी भुलाकर 32 साल बाद साथ काम किया था। हालांकि, ऐसा कर पाना खुद सुभाष घई के लिए आसान नहीं था पर कड़ी मशक्कत के बाद वे दोनों को साथ लेकर भी आए और कई मुसीबतों के बावजूद इस फिल्म की शूटिंग पूरी करके इसे रिलीज भी किया। दर्शक भी इस फिल्म को सिर्फ इसलिए देखने पहुंचे क्योंकि इसमें दिलीप साहब और राज कुमार लंबे वक्त बाद साथ नजर आने वाले थे। यह मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) और विवेक मुशरान (Vivek Mushran) की भी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी। इसके अलावा इस फिल्म में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), अमरीश पुरी (Amrish Puri), अनुपम खेर (Anupam Kher), मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna), दलीप ताहिल (Dileep Tahil) और गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आए। इस फिल्म की रिलीज के 31 साल पूरे होने पर जानिए फिल्म से जुड़े कुछ किस्सों के बारे में...

'मेरा कुत्ता भी नहीं करेगा ये रोल', जब इस एक्टर ने घर आए डायरेक्टर को किया था बेइज्जत

एंटरटेनमेंट डेस्क. गुजरे जमाने के एक्टर राज कुमार (Raaj Kumar) की आज यानी 3 जुलाई को 26वीं डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 3 जुलाई, 1996 को मुंबई में कैंसर की वजह से हुआ था। राज कुमार अपनी स्टाइल और अदाकारी के लिए फेमस थे। साथ ही उनके लिए ये बात भी बी- टाउन में मशहूर थी कि वे खुद के आगे किसी को भी तवज्जो नहीं देते थे। और यहीं वजह थी कि उन्होंने कई बार अकड़ की वजह से हिट फिल्में खो दी। बात 60 के दशक की है, जब डायरेक्टर रामानंद सागर (Ramanand Sagar) उनके घर एक फिल्म का ऑफर लेकर गए थे, लेकिन उन्हें बेइज्जती झेलनी पड़ी थी। राज कुमार ने उन्हें यह कहकर काम करने से मना कर दिया था कि ये फिल्म तो उनका कुत्ता भी नहीं करेगा। नीचे पढ़ें राज कुमार की जिंदगी से जुड़ी से कुछ अनसुनी बातें...

More Trending News

Top Stories