वीडियो डेस्क। होली का त्योहार पूरे देश में मनाया जा रहा है। ऐसे में बॉलीवुड सितारों का भी अलग अंदाज में होली का जश्न होता है। एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) का पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) के साथ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इसमें पति-पत्नी रोमांटिक अंदाज में होली खेल रहे हैं। जेनेलिया डिसूजा जहां रितेश पर फूल पेंक रही हैं तो वहीं रितेश उन्हें पकड़कर उनके चेहरे पर रंग डाल देते हैं।जेनेलिया ने होली सेलिब्रेशन के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'त्योहार को खास बनाने के अपने तरीके खुद ईजाद कीजिए