दुनिया में कितने देशों के पास परमाणु हथियार, 10 फोटो में जानिए सबसे ज्यादा और सबसे कम किसके पास
ट्रेंडिंग डेस्क।कोरोना महामारी से जंग लड़ने के बाद अब दुनिया असली जंग की ओर बढ़ती दिख रही है। इसमें एक तरफ रूस ने यूरोप को धमकाया हुआ है, तो दूसरी ओर नार्थ कोरिया भी पड़ोसियों समेत अमरीका तक को धमकी देकर परेशान किए हुए है। सबकी सांसें अटकी पड़ी हैं कि कब, किस दिन खतरनाक खबर सुनने को मिल जाए, जिसमें परमाणु हमले को लेकर दी जा रही धमकी भी शामिल है। मुसीबत ये हैं कि पाकिस्तान भी इधर कुछ-कुछ ऐसी हरकतें कर सकता हे, जिससे सभी का ध्यान उसकी ओर चला जाए। यही नहीं, जो तीन देश परमाणु बम हमले की धमकी दे रहे हैं, वे सभी परमाणु बम से लैस देश हैं। दुनियाभर में कुल 9 देश हैं, जिनके पास परमाणु हथियार हैं। इनमें कुछ तो ऐसे हैं, जिनके पास इनका जखीरा कम हैं, मगर कुछ के पास इतना है कि पूरी धरती नेस्तनाबूत कर दें। आइए तस्वीरों के जरिए इन 9 देशों की परमाणु हथियार संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी जानते हैं।