- Home
- Viral
- 10 तस्वीरों में देखें यूक्रेन में इन दिनों सैनिकों की लाइफ, बम और मिसाइलों की दहशत के बीच कैसे गुजर रहा वक्त
10 तस्वीरों में देखें यूक्रेन में इन दिनों सैनिकों की लाइफ, बम और मिसाइलों की दहशत के बीच कैसे गुजर रहा वक्त
- FB
- TW
- Linkdin
ये है 84 वर्षीय एना वासिलिवना, जो यूक्रेन के नेवेल्स्के में अपने कुत्ते, डॉल के साथ अपने घर में बैठी हैं। वह अपने 56 वर्षीय विकलांग बेटे सेरही के साथ रहती है। वे आठ साल से पानी, गैस या बिजली के बिना रह रही हैं। वह तीन बार घायल हो चुकी है और आंशिक रूप से अपनी आंखों की रोशनी भी खो चुकी है।
बर्फ की सिल्लियों के बीच डोनेट्स्क (Donetsk) के पास 25 वीं एयरबोर्न ब्रिगेड का एक यूक्रेनी सैनिक अफने देश की रक्षा करते हुए नजर आ रहा है।
इस छोटी सी जगह पर सैनिकों को रहना पड़ता है। फोटो में देखें यूक्रेनी ब्रिगेड में एक 39 वर्षीय सैनिक डेनिस, जो बंकर के अंदर बोर्स्ट तैयार करता है।
ये भी पढ़ें- रूस की यूक्रेन को धमकी-Donetsk और Lugansk में सैन्य अभियान रोके या अधिक रक्तपात को रहे तैयार
एक तरफ भगवान की तस्वीरें दूसरी तरफ जंग की तैयारी, इस तरह औद्योगिक गोदाम में सैनिकों को रहने की जगह दी गई है।
ये भी पढ़ें- 700 गाड़ियों और 20 से ज्यादा घर के मालिक है रूसी राष्ट्रपति, सीक्रेट हाउस में है कसीनो से लेकर -पोल डांस बार
ये है जाना, जो छह महीने से 25वीं एयरबोर्न ब्रिगेड में पैरामेडिक हैं। पहले एक सिविल डॉक्टर बनने के बाद उन्होंने यह विश्वास करते हुए सेना में शामिल होने का फैसला किया कि उसका अनुभव वहां अधिक उपयोगी होगा।
युद्ध की स्थिति के बीच 21 साल के शेफ विक्टर सैनिकों के लिए रोज खाना बनाते हैं। वह एक साल तीन महीने से ब्रिगेड में है। विक्टर ने अपने देश की रक्षा के लिए सेना में शामिल होने का फैसला किया। वो कहते हैं कि "मैं यहां अधिक उपयोगी हूं।"
यूक्रेन के डोनेट्स्क शहर के उत्तर-पश्चिम में पिस्की में, तानिया बुच, उसके केन कोरो को बाहर निकालती है, जो हर लड़ाई में उसका साथ देता है।
फ्रंटलाइन पर तैनात, ये सैनिक - जिन्हें पिनोशे, बोनहेड और गॉडज़िला के नाम से जाना जाता है। देश की रक्षा के लिए बर्फीले पहाड़ों पर डटे हुए हैं।
पिस्की में ही एक क्षतिग्रस्त इमारत, जिसे अब एक सैन्य स्थिति के रूप में उपयोग किया जाता है। इसपर एक पैनल लगाया गया है जिसमें लिखा है कि 'हीरोज मरते नहीं हैं।'
इस फोटो में एक सैनिक यूके सरकार द्वारा दी गई आधुनिक टैंक रोधी मिसाइल प्रणाली का उपयोग करना सीखता हुआ नजर आ रहा हैं। दूसरी तस्वीर में वॉर जोन में एक सैनिक बिल्ली को दुलारता दिख रहा है।
ये भी पढ़ें- रूस समर्थित अलगाववादियों के प्रभाव वाले पूर्वी यूक्रेन में कई विस्फोटों से दहशत, धमाके की वजह अज्ञात