सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि के लिए एक चीनी व्यक्ति ने नाक से बीयर पी। यह वीडियो वायरल हो गया है, पर डॉक्टरों ने इसे जानलेवा बताया है। इससे निमोनिया, फेफड़ों में संक्रमण और बेहोशी का गंभीर खतरा है।
चीनी आदमी ने नाक से पी बीयर: आज के डिजिटल और कॉम्पिटिशन वाले युग में, सोशल मीडिया पर वायरल होने, लाइक्स और कमेंट्स पाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। सोशल मीडिया पर 'वायरल' होने के लिए लोग जो करतब करते हैं, उसकी कोई सीमा नहीं है। सोशल मीडिया पर लाइक्स, कमेंट्स और सेल्फी के चक्कर में कुछ लोगों ने तो अपनी जान तक गंवा दी है। वहीं, कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर अजीबोगरीब कारनामे कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है। चीन के एक शख्स ने अपनी नाक से बीयर पी है।
इस वायरल वीडियो में, चीन का एक शख्स अपनी नाक के नथुने से बीयर का गिलास लगाकर बैठा है। इसके जरिए वह बीयर को शरीर के अंदर ले जा रहा है। उसे सीधे बीयर को अंदर खींचते हुए देखा जा सकता है। सबके सामने बिना किसी शर्म के उसके इस 'कारनामे' को देखकर नेटिज़न्स हैरान रह गए हैं। यह वीडियो अब बड़ी संख्या में दर्शकों तक पहुंच चुका है। यह वीडियो देखकर कुछ लोगों ने इसे "अजीब टैलेंट" कहकर मजाक उड़ाया है। वहीं कुछ लोगों ने इसे "मूर्खता की हद" बताते हुए गुस्सा जाहिर किया है। इसके साथ ही लोगों ने मजाक में यह भी पूछा है कि इसका टेस्ट कैसा लगता होगा।
इससे क्या असर होता है?
हालांकि ऐसा करना देखने में अजीब लग सकता है, लेकिन डॉक्टर चेतावनी देते हैं कि यह जानलेवा हो सकता है। नाक से शराब पीने पर क्या होता है?
एस्पिरेशन निमोनिया (Aspiration Pneumonia): अगर शराब गलती से सांस की नली के जरिए फेफड़ों में चली जाए, तो गंभीर इन्फेक्शन हो सकता है, जिसके बाद सांस लेने में दिक्कत या मौत भी हो सकती है।
गंभीर जलन: नाक के अंदर की श्लेष्मा झिल्ली (Mucous Membrane) बहुत नाजुक होती है। बीयर में मौजूद अल्कोहल और कार्बन डाइऑक्साइड नाक के अंदरूनी हिस्से को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकते हैं।
दिमाग पर असर: नाक के जरिए शराब पीने के बाद, यह बहुत तेजी से खून में मिल जाती है, जिससे व्यक्ति बेहोश भी हो सकता है।
थोड़ी देर की शोहरत के लिए ऐसे जानलेवा काम करना सही नहीं है। ऐसे वीडियो युवाओं पर गलत असर डालते हैं। सोशल मीडिया सिर्फ मनोरंजन या उपयोगी जानकारी शेयर करने के लिए ही होना चाहिए।
