Salman Khan ने क्यों किया आदि ईरानी को खून से लथपथ? जानिए!
Mar 15 2025, 01:23 PM ISTआदि ईरानी ने खुलासा किया कि 'चोरी चोरी चुपके चुपके' की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने उन्हें कांच के फ्रेम में फेंक दिया था, जिससे वो खून से लथपथ हो गए थे। बाद में सलमान ने उनसे माफी भी मांगी थी।