सलमान खान की सिकंदर का नया गाना 'सिकंदर नाचे' का टीज़र रिलीज़! रश्मिका मंदाना के साथ सलमान की केमिस्ट्री ने मचाया धमाल, फैंस हुए दीवाने। क्या ये टाइगर का नया अवतार है?

sikandar naache song teaser : सलमान खान स्टारर सिकंदर 28 मार्च को ईद पर सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है। ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर में पुष्पा और एनिमल एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी हैं। इन दोनों को स्क्रीन पर साथ देखने की ख्वाहिश पूरी होने जा रही है। सिकंदर के अभी तक रिलीज गानों में दोनों कलाकार अपनी केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं, इसकी झलक फिल्म के गानों जोहरा जबीन और बम बम भोले में देखने को मिली थी। वहीं अब सिकंदर मूवी का टाइटल ट्रैक सिकंदर नाचे का टीज़र में दोनों ने अपनी अदाओं से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है।

View post on Instagram

सलमान खान- रश्मिका मंदाना की केमेस्ट्री धूम मचाने तैयार

सलमान खान ने 17 मार्च को अपने ऑफीशियल सोशल मीडिया हैंडल पर अपकमिंग मूवी के तीसरे गाने और टाइटल ट्रैक सिकंदर नाचे का टीज़र रिलीज कर दिया है। 23 सेकंड की इस क्लिप में सलमान पूरे टशन में नजर आ रहे हैं। वहीं रश्मिका मंदाना अप्सरा लुक में डांस मूव्स की झलक दिखा रही हैं, टीजर क्लिप इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस सलमान के इस लुक को टाइगर मूवी के लुक से कंपेयर कर रहे हैं। इसमें दबंग एक्टर ऑल ब्लैक ड्रेस में पार्टी में एंट्री करते हैं, वे सैंडो ब्लैक बनियान, एक स्लीवलेस शर्ट और एक मैचिंग स्टोल के साथ पार्टी में एंट्री करते हैं। ये उनके चेकर्ड स्टोल को कॉपी करता दिखता है, इसे पहली बार एक था टाइगर (2012) में देखा गया था। वहीं रश्मिका व्हाइट आउटफिट में अप्सरा जैसी लग रही हैं।

View post on Instagram

सलमान के फैंस ने किया टाइगर से कम्पेयर

टीज़र ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है। कई यूजर्स ने इसे सलमान और कैटरीना कैफ़ की एक था टाइगर की थीम सॉन्ग माशाल्लाह की तरह डिजाइन करना बताया है। एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा, "माशाल्लाह माशाल्लाह गाने की वाइब्स... मज़ा आ जाएगा। जबकि दूसरे ने दावा किया, "अरबी कुट्टू x माशाल्ला टाइगर सॉन्ग । एक इंटरनेट यूज़र ने बताया, "भाई अकेले ही पठान + टाइगर वाइब्स दे रहे हैं । एक अन्य ने लिखा, "म्यूज़िक यूएफएफएफ वाइब माशा अल्लाह और अफ़गान जलेबी ।" एक फैन ने लिखा, "अब झूमेगा सिकंदर ...झुकेगा पुष्पा ।"