सलमान खान नहीं उसके हमशक्ल को देखकर बजा रहे थे आप तालियां, बॉडी डबल ने इन फिल्मों में किया काम
May 31 2022, 10:56 PM ISTParvez Qazi worked as Salman Khan's body double in action films राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई के सेट से अभिनेता के साथ उनकी तस्वीर के बाद, सलमान खान का बॉडी डबल परवेज काज़ी 2021 में एक जाना माना चेहरा बन गया, जिसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया गया था।