सार
पंजाबी गायक सिद्धू मूस वाला की लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर गोली मारकर हत्या की गई है। तब से सेलेब्रिटी की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वहीं पंजाब में सक्रिय लॉरेंस बिश्नोई ने साल 2018 में सलमान खान को धमकी दी थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Salman Khan receives death threats : बॉलीवुड स्टार सलमान खान ( Bollywood star Salman Khan ) और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा पत्र मिला है, मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मुंबई पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है, इस धमकी भरे लेटर को वो पूरी गंभीरता से ले रहे हैं। जरुरत पड़ने पर सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है। वहीं उनके पिता सलीम खान को भी सुरक्षा दी जा सकती है।
दरअसल पुलिस के मुताबिक पंजाबी गायक सिद्धू मूस वाला की लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर गोली मारकर हत्या की गई है। तब से सेलेब्रिटी की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वहीं पंजाब में सक्रिय लॉरेंस बिश्नोई ने साल 2018 में सलमान खान को धमकी दी थी। इस ऐंगिल को लेकर भी पुलिस की टेंशन बढ़ गई है। ।
सलमान खान को विश्नोई गैंग ने दी थी धमकी
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को उस समय जान से मारने की धमकी थी, जब साल 1998 में वे काले हिरण के शिकार मामले में फंसे थे। इस केस में सलमान खान को आरोपी बनाए जाने के बाद इस गैंग ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। वहीं मूसे वाला की हत्या के बाद ये गैंग एख बार फिर सुर्खियों में आ गया है। बॉलीवुड के सबसे स्टार को लेकर पुलिस कोई भी लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है।
सिद्धू मूसे वाला की गोली मारकर की हत्या
पंजाब सरकार द्वारा सुरक्षा बंद किए जाने के एक दिन बाद रविवार को जवाहर के गांव में हमलावरों के एक समूह ने सिद्धू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उनके शरीर पर 19 गोलियों के घाव थे और गोली लगने के 15 मिनट के भीतर उनकी मौत हो गई। लॉरेंस बिश्नोई दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और सिद्धू मूस वाला की हत्या पर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
और पढ़ें...
कोई 1 तो किसी ने चार्ज किए 4 करोड़....जानें 'Ashram Chapter 3' में किस किरदार ने ली कितनी फीस