लखीमपुर खीरी की आठों विधानसभा में लहराया BJP का परचम, कहीं टूटी साइकिल तो कहीं सड़कों पर उतरा बुलडोजर
Mar 11 2022, 11:54 AM ISTयूपी विधानसभा चुनाव में 2017 के प्रदर्शन को दोहराते हुए एक बार फिर लखीमपुर खीरी जिले की आठों सीटों पर बीजेपी ने परचम लहरा दिया है। सदर लखीमपुर, पलिया, निघासन, श्रीनगर, धौरहरा, कस्ता, गोला गोकर्णनाथ और मोहम्मदी सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों से सीधी टक्कर में जीत दर्ज की है।