पार्टी कार्यालय पहुंचे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, अखिलेश को बधाई देते हुए बोले- 'तुम अच्छा लड़े'

इन सब के बीच बीते रविवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव चुनावी परिणाम घोषित होने के बाद पहली बार पार्टी कार्यालय पहुंचे। पार्टी को जिताने के लिए चुनावी सभाओं में जी तोड़ मेहनत करने वाले दिग्गज नेताओं से मुलाकात की। इसी दौरान जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने पिता यानी मुलायम सिंह यादव के पैर छुए ।
 

/ Updated: Mar 14 2022, 03:13 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली। वहीं, समाजवादी पार्टी को सीटों की बढ़ोतरी के साथ उस हार का मुंह देखना पड़ा, जिसकी शायद समाजवादी पार्टी के खेमे में किसी को उम्मीद भी नहीं थी। चुनावी माहौल के बीच सपा अध्यक्ष की ताबड़तोड़ रैलियां, उन रैलियों में उमड़ रहा जनसैलाब कहीं न कहीं..2022 में सरकार बनाने की तस्वीर साफ कर रहा था। लेकिन 10 मार्च के नतीजों ने समाजवादी पार्टी की मेहनत पर पूरी तरह पानी फेर दिया। माना जा रहा था कि पार्टी अध्यक्ष यादव से चुनावी सभाओं और बनाई गई आगे की रणनीतियों में कहीं न कहीं बड़ी चूक हुई है। 

इन सब के बीच बीते रविवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव चुनावी परिणाम घोषित होने के बाद पहली बार पार्टी कार्यालय पहुंचे। पार्टी को जिताने के लिए चुनावी सभाओं में जी तोड़ मेहनत करने वाले दिग्गज नेताओं से मुलाकात की। इसी दौरान जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने पिता यानी मुलायम सिंह यादव के पैर छुए तो उनके कहे गए शब्द अखिलेश यादव समेत अन्य सभी पदाधिकारियों के लिए प्रेरणा दायक बन गए। पैर छुते ही सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश से कहा कि - अखिलेश बहुत अच्छा लड़े तुम, बहुत बहुत बधाई। 

इसके साथ ही मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश से आने वाले समय में नई ऊर्जा और उत्साह के साथ लड़ने के लिए कहा। अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी पार्टी की हार पर मंथन करने में जुट गए हैं।