Video: काहिरा प्लान... क्या करने रहे पाक-बांग्लादेश समेत ये 8 मुस्लिम देश?
इजिप्ट की राजधानी काहिरा में होने वाली बैठक में 8 देशों के मुस्लिम लीडर इकट्ठा होने जा रहे हैं। बताया जा रहा है ईरान के राष्ट्रपति भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे।
8 मुस्लिम देशों की एक अहम बैठक गुरुवार को इजिप्ट में होने जा रही है। इस बैठक में पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत 8 देश हिस्सा लेने वाले हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में मुस्लिम देशों के द्वारा फिलिस्तीन मुद्दे को उठाया जाएगा। सीरिया में हुए तख्तापलट के बाद जिस तरह से इजराइल आक्रामक रुख अपना रहा है उसके बाद यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि इजराइल के खिलाफ कोई प्रस्ताव इस बैठक में आ सकता है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश, पाकिस्तान, नाइजीरिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, तुर्की, ईरान और इजिप्ट विकासशील मुस्लिम देशों के इस संगठन का हिस्सा हैं। इस संगठन का पूरा नाम डी-8 ऑर्गेनाइजेशन फॉर इकनॉमिक कोऑपरेशन है। यह मुस्लिम देशों की आर्थिक तरक्की के लिए 1997 में बना था। हालांकि इस बैठक में क्या कुछ निकलकर सामने आता है इसका खुलासा तो गुरुवार को ही होगा।