
Bangladesh Violence: 25 दिन 8वीं हत्या, बांग्लादेश में फिर शिकार बना हिंदू
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू लगातार हिंसा का शिकार हो रहे हैं। इसी कड़ी 25 दिनों में 8वीं वारदात सामने आई है। मातुभुइया संघ के रामानंदपुर गांव के रहने वाले समीर दागनभुआ को इस बार निशाना बनाया गया। वह ऑटो रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। परिजन ने बताया कि रात को घर वापस आते समय इस वारदात को अंजाम दिया गया।