कलेक्टर ने क्यों लगाया देवी को शराब का भोग, जानें कहां का है ये Video?

Nagar Puja In Ujjain: मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाष्टमी के मौके पर शासकीय नगर पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने माता को मदिरा की धार चढ़ा कर आरती पूजन किया। 

Share this Video

Tradition of Navratri: 11 अक्टूबर, शुक्रवार को शारदीय नवरात्रि की महाष्टमी और महानवमी तिथि का संयोग बन रहा है। महाष्टमी के मौके पर मध्य प्रदेश के उज्जैन में शासन की ओर से नगर पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने महामाया और महालया देवी को शराब का भोग लगाया। इस दौरान नगर के 40 से अधिक देवी, भैरव और हनुमान मंदिरों की पूजा भी की जाएगी। मान्यता है कि नगर पूजा करने से नगर की रक्षा होती है और किसी भी तरह का प्राकृतिक प्रकोप नहीं आता। 

Related Video