कमर में प्लास्टिक पहन बुरी फंसी शिल्पा शेट्टी, किसी ने लिए मजे किसी ने सुनाई खरीखोटी
Mar 19 2024, 03:28 PM ISTShilpa Shetty Trolled. मुंबई में हुए एक इवेंट में शिल्पा शेट्टी का अजीबोगरीब लुक देखने को मिला। इवेंट से उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने कमर में प्लास्टिक मास्क जैसे कुछ पहन रखा है। इसी वजह से उनका मजाक भी उड़ रहा है।