पति की 'विराट' पारी देख इमोशनल हुईं अनुष्का, बोलीं-वामिका के पापा ने खेली जिंदगी की बेस्ट इनिंग्स
Oct 23 2022, 07:06 PM ISTटी20 वर्ल्ड कप-2022 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए रोमाचंक मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला। सिर्फ 53 गेंदों में कोहली ने 82 रनों की विराट पारी खेली। पति की इस यादगार पारी को देख अनुष्का शर्मा भी अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख सकीं और इमोशनल हो गईं।